कार्यवाई न होने पर भाजपा महिला सभासद ने एसपी से की शिकायत

 

-आरोपियों पर न दर्ज हुआ मुकदमा तो पार्टी से देंगी इस्तीफा: प्रीती गुप्ता
-पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप

फतेहपुर। पुलिस की मौजूदगी में भाजपा महिला सभासद और उनके पति पूर्व सभासद के साथ हुई मारपीट की घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाई न होने पर दम्पत्ति ने मंगलवार को एसपी से मुलाक़ात कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। कार्यवाई न होने पर महिला सभासद ने पार्टी से इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया है। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के सराफा बाजार निवासी सभासद प्रीती गुप्ता ने एसपी को बताया कि बीते 12 अक्टूबर को वह अपने पति राम जी गुप्ता के साथ घर के बाहर मौजूद थी। तभी चुनावी रंजिश के चलते मोहल्ले के अराजकतत्व अपने 30 40 साथियों के साथ एकत्र होकर उनके घर के सामने आकर गाली गलौज करने लगे। वह लोग घर के अंदर घुसने लगे तो आरोपियों ने कॉलर पकड़ कर पति को खींच लिया और लात घूंसो से मारा पीटा। बीच बचाव कराने पर उन्हें भी मारा पीटा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी धक्का मुक्की करने लगे। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत बिन्दकी कोतवाली में की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की। घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई है इसके बाद भी पुलिस आरोपियों को बचाने का काम कर रही है। महिला सभासद ने बताया की एसपी ने कार्यवाई का आश्वासन दिया है अगर कोई कार्यवाई नहीं की गई तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.