महिला महाविद्यालय में मनाया गया यौमे सर सैय्यद

 

 

फतेहपुर। डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उर्दू विभाग द्वारा यौमे सर सैय्यद मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 गुलशन सक्सेना के नेतृत्व में उर्दू विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, क्विज प्रतियोगिता में बी0ए0 द्वितीय वर्ष की जैनब खान ने प्रथम, अलीना निशा ने द्वितीय, जुबैदा व आसमा शफीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आजादी की लड़ाई में सर सैय्यद की पत्रकारिता में भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाषा प्रतियोगिता में जुबैदा बी0ए0 द्वितीय वर्ष को प्रथम, कुलसुम बी0ए0 तृतीय वर्ष को द्वितीय, जैनब खान बी0ए0 द्वितीय वर्ष को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ0 गुलशन सक्सेना ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही। उक्त कार्यक्रम का आयोजन और संचालन उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ0 जिया तसनीम द्वारा किया गया। उन्होंने सर सैय्यद अहमद खान की पत्रकारिता और उनकी जीवन शैली पर विस्तार से चर्चा की। जीव विज्ञान-विभाग की अध्यक्ष अनुष्का छौंकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ0 मीरा पाल, डाॅ0 शकुन्तला, डॉ0 लक्ष्मीना भारती, डॉ0 शरद चंद्र राय, रमेश सिंह, डाॅ0 चारू मिश्रा, बसन्त कुमार मौर्य, डॉ० चंद्रभूषण, डॉ0 राजकुमार, आनंद नाथ एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.