किसानांे की समस्याओं का त्वरित हो निस्तारण: एडीएम
फतेहपुर। विकास भवन सभागार में डा० अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी, (वि०/रा०) की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उप कृषि निदेशक, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी एवं वन्य जीव प्रभाग, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत द्वित्तीय, अधिशाषी अभियन्ता, नलकूप व निचली गंगा नहर, सहायक निदेशक, मत्स्य, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी बिन्दकी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक अभियन्ता, विद्युत भण्डार गृह, उप खण्ड अधिकारी, विद्युत प्रथम सदर सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं नर सिंह पटेल, लोकनाथ पाण्डेय, जयदेव सिंह गौतम प्रगतिशील कृषक सहित अन्य कृषकगण उपस्थित हुए। उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थी परख योजनाओं में वर्तमान में कृषि यंत्रीकरण योजना एवं पी०एम०कुसुम योजना के अन्र्तगत ऑनलाइन चल यही कृषि यंत्र एवं सोलर पम्प की बुकिंग को करने एवं अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तार से कृषकों को जानकारी दी गयी। बैठक में कृषकों के द्वारा रबी सत्र में जनपद में पर्याप्त उर्वरक की जनपद में उपलब्धता की माँग के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत गया कि रबी सत्र की तिलहन फसलों की बुआई हेतु डी०ए०पी० के स्थान पर एन०पी०के0 (20-20रू0 रू 13) एवं दलहन फसलों हेतु एन०पी०के० (12-32रू 16) का प्रयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते है। वर्तमान सत्र में कृषकों के मॉग के अनुसार पर्याप्त उर्वरक उपलब्धता करायी जायेगी। डा० रमेश पाठक, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कृषकों को मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, केला की खेती आदि को किये जाने एवं विभागीय अनुदान एवं अन्य जानकारी कृषकों को विस्तार से देते हुए यह भी अवगत कराया गया कि वर्तमान मधुमक्खी का पालन करने वाली इच्छुक महिला कृषकों के समूह अपना उद्यान विभाग में आवेदन प्रस्तुत मधुमक्खी पालन विषय पर विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। अपर जिलाधिकारी, (वि०/रा०) द्वारा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने एवं उर्वरक ओवररेटिंग की समय-समय पर जॉच एवं प्रवर्तन की कार्यवाही किये जाने तथा यह भी सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये कि जनपद में किसी भी समिति में उर्वरक मूल्य से अधिक पर कृषकों को उर्वरक की बिक्री न की जाए। त्रिलोकी सिंह निवासी ग्राम बेनीगंज द्वारा ग्राम बेनीगंज में फरीदपुर फीडर से 11 हजार वोल्टेज लाइन के 05 विद्युत पोल सेक्टर चकमार्ग के बीच में लगे होने के कारण कृषकों के ट्रैक्टर आदि के आवागमन में असुविधा के निराकरण को कराये जाने एवं किसान दिवस बैठक में उपस्थित कृषक दिनेश कुमार, उदय चैरसिया, राधेश्याम व अन्य के द्वारा असोथर फीडर में तैनात लाइनमैन सोमनाथ विश्वकर्मा के द्वारा कृषकों को उत्पीडित करने तथा उनके विरूद्ध जॉच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया। अपर जिलाधिकारी, (वि०/रा०) द्वारा प्रकरण की जॉच कर अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी, (वि०/रा०) द्वारा गत माह आयी शिकायतों में से विद्युत विभाग की 02 शिकायतों का अनुपालन न होने के कारण उन शिकायतों का 07 दिवस में निस्तारण कर निस्तारण आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु अधिशाषी अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत को निर्देश दिये गये, इसके साथ विगत कई किसान दिवस में आ रही गया प्रसाद पुत्र शिवबालक निवासी ग्राम चन्दनमऊ की शिकायत की जॉच अन्य विभागीय अधिकारी से कराये जाने के निर्देश दिये गये।