श्री राम कथा में मातृशक्ति की महिमा का विस्तृत वर्णन

 

फतेहपुर। सनातन धर्म प्रचार मंच द्वारा विगत वर्षों की भांति श्री राम कथा एवं धर्म कर्म ज्ञानोपदेश का आयोजन सिद्ध पीठ श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर कृष्ण बिहारी नगर में कथा व्यास परम पूज्य गुरुदेव पवन देव महाराज के श्री मुख से दिनांक 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक दोपहर 02 बजे से सायं 06 बजे तक श्री राम कथा श्रवण का लाभ मुख्य यजमान सपत्नीक प्रमोद द्विवेदी एवं सभी सनातनी भक्तों को प्राप्त हो रहा है जिसमें दूसरे दिन की श्री राम कथा में. रामचरितमानस में मातृशक्ति की महिमा का विस्तृत वर्णन करते हुए ऋषि भारद्वाज से अधिक केवट की महिमा का वर्णन किया गया जिसका आशय मानव समाज में ऊंच नीच के भेदभाव को समाप्त करना है। सब नर करई परस्पर प्रीति। चलहि सुधर्म निरत श्रुति नीति। इस अवसर पर सनातन धर्म प्रचार मंच के सक्रिय सदस्य बीपी पांडे, भोला प्रसाद मिश्र शोभा सिंह, कल्लू सिंह, रविशंकर मिश्रा, राज किशोर अग्निहोत्री, धनंजय द्विवेदी, संतोष सिंह राजू, विवेक दीक्षित, पुत्तन बाजपेई, अशोक कुमार, प्रेम शंकर मिश्र, आदर्श मिश्रा, सुशीला मौर्य, सुरेश शुक्ला, अजय सिंह चैहान सहित मातृशक्ति एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.