फतेहपुर। रोलबॉल खेल संघ (स्केटिंग) की अंडर 11 की बालिका टीम ने 15वीं मिनी रोल बॉल (स्केटिंग) राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे काँस्या पदक पर किया कब्ज़ा। जिला रोल बॉल संघ के महा सचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 15वीं मिनी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18 से 20 अक्टूबर 2024 को जिला गाज़ियाबाद मे प्रतियोगिता का आयोजन हुवा था जिसमे जिले के बालक और बालिकाओं की टीम ने प्रतिभाग किया था। बालिका टीम के खिलाड़ियों ने पूरी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर जनपद को गौरन्वित किया। यह पहला मौका है ज़ब रोलबॉल स्केटिंग में बालिकाओं द्वारा जनपद को मेडल मिला है। कई महीनों से कलेक्ट्रेट परिसर में रोल बॉल खेल का निरंतर अभ्यास कर के ये उपलब्धि हासिल हुई है। फतेहपुर रोल बॉल संघ के खिलाड़ी प्रदुम्न भी पिछले माह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया था। बालिका टीम ने अपने पहले मैच में गौतम बुद्ध नगर को 1 के मुकाबले 2 गोल से हराया। अपने दूसरे मैच में आगरा को 2 ाम मुकाबले 4 गोल से हराया और मेजबान गाज़ियाबाद से टाई खेल कर सेमी फाइनल में जगह बनाई जँहा मेरठ से कड़े मुकाबले में 5 के मुकाबले 3 गोल से हार कर प्रतियोगिता में काँस्या पदक से संतुस्ट होना पड़ा। फतेहपुर की टीम में अबिया अक्षया सिद्धि और अन्वी ने शानदार खेल खेल कर जनपद का नाम रोशन किया।टीम कोच शिवांश वर्मा और आरशूल लतीफ़ के सही मार्गदर्शन में ये उपलब्धि हासिल हुई।