बाबू सम्पूर्णा नंद स्पोट्र्स स्टेडियम के नाम बदलने पर कांग्रेस भड़की

फतेहपुर। वाराणसी में बाबू सम्पूर्णा नंद स्पोट्र्स स्टेडियम के नवीनी करण के बाद उसका नाम बदल देने पर आज कांग्रेसियो द्वारा कचेहरी प्रांगण में प्रदर्शन कर जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्र पति को एक ज्ञापन भेजा। प्रस्तुत ज्ञापन में कहा गया कि काशी के प्रतिष्ठित स्टेडियम से जुड़ा बाबू संपूर्णा नंद जी का नाम हटाना बहुत ही शर्मनाक है एवं काशी के गौरव शाली विरासत का अपमान है। ज्ञापन में स्टेडियम का नाम पुनः बहाली करते हुए बाबू संपूर्णा नंद स्टेडियम ही रहने दिया जाए। जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चैहान ने कहा कि बाबू संपूर्णा नंद जी ने ही बनारस का नाम बदलकर वैदिक नाम वाराणसी रख गया वह एक ईमानदार राजनीतिज्ञ के साथ साथ सच्चे देश भक्त थे अतः स्टेडियम से उनका नाम हटाना भाजपा की ओछी राजनीति का प्रमाण है। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा की नाम बदलो राजनीति की तीखी आलोचना की एवं कहा कि सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं से अंजान रहते हुए पूरे देश में अपना नाम छापना चाहती है। बाबू संपूर्णा नंद जी के प्रति काशी नगरी वासियों की अटूट श्रद्धा है कांग्रेस पार्टी उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कतई बर्दास्त नहीं करेगी। विरोध प्रदर्शन में प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे ने भी नवीना करण की आड़ में मोदी जी द्वारा स्टेडियम का नाम बदलने की कार्यवाही को वाराणसी वासियों की भावनाओं पर कुठाराघात करार दिया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता महेश द्विवेदी, सन्तोष कुमारी शुक्ला, अशीष गौड, राजन तिवारी, पुर्व अध्यक्ष मोहसिन खान, ओम प्रकाश गिहार, पंडित राम नरेश महराज, शोभा दुबे, शब्बीर अहमद, हम्माद हुसैन, शाहरुख खान, अभिषेक प्रताप सिंह, फारूक खान, अमित श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.