फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की पंचायत नहर कॉलोनी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मध्यांचल जोन के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव रामदत्त मिश्रा ने भाग लिया। इस दौरान जिले में डीएपी खाद किल्लत की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। इन लोगों ने कहा इस समय गेहूं की बुवाई का समय है। डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सरकारी धान क्रय केन्द्रों का संचालन शुरू कराया जाए तथा किसानों का धान खरीदा जाए दलालों को केन्द्र से दूर रखा जाए। किसानों को आलू का एवं फसलों के बीज जैसे चना सरसों मटर गेहूं आदि बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया जाए कि किसानों के धान की पराली उठाकर गौशालाओं में भिजवाने का काम करें नहीं तो किसान पराली जलाने के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर बैठक में मध्य जोन के सचिव जयकुमार पांडे, मंडल उपाध्यक्ष रामसहाय पटेल, जिला प्रभारी मधुसूदन तिवारी, राम आसरे, अनिल पटेल, शिव बाबू,कंचन सिंह, मीना सिंह, लक्ष्मी सिंह, रिंकी जायसवाल, राहुल उमराव, संजय सिंह, हिमांशु सिंह, श्याम बाबू सिंह, राजेश सिंह, माधुरी देवी, राकेश शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।