मांगो को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने उठाई आवाज

 

फतेहपुर। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला उपाध्यक्ष रेहाना परवीन के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने 6 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया और कहा पुष्टाहार वितरण का बहिष्कार करते हुए सीधे लाभार्थियों के खाते में रुपया दिया जाए। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यत्रियों को जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक 18000 रुपए आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं को 9000 दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्य सेविका के पद पर वरीयता के आधार पर सीधी भर्ती की जाए। जनपद आगरा में 27 सितंबर को निर्दाेष आंगनबाड़ी महिलाओं पर कार्रवाई उचित नहीं है क्योंकि पुष्टाहार घोटाले की सत्यता की जांच किए बगैर एक तरफा कार्रवाई की गई है 02 महिलाएं जेल में एवं 13 महिलाओं पर निलंबन की कार्रवाई की गई है इस कार्रवाई को समाप्त करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का कार्य सुचारू रूप से किए जाने का आदेश दिया जाए। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में संगीता द्विवेदी, शारदा, रंजना देवी, मनोरमा, मंजू बाजपेई, मंजू लता, सुनीता, कलावती, विभा देवी, केसकली, उमा यादव, मीरा गुप्ता, सुनीता यादव, माधुरी गुप्ता सहित तमाम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.