योगिराज में विकास को तरसती अठारह वर्ष पुरानी सड़क

 

-गड्ढा मुक्त सड़क का वादा हुआ खोखला

प्रेमनगर, फतेहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार क़े मुखिया योगी आदित्यनाथ सत्ता में आने क़े बाद अपने फरमानो से जनता क़े दिलों में राज करते हैं। और हर हाल में वो जनता की आवाज बनकर अपने कड़े फैसलों क़े लिए जाने भी जाते हैं। उनके सत्ता में आने क़े बाद उत्तर प्रदेश मानो बदल सा गया है। लेकिन फतेहपुर जिले क़े एरायां ब्लॉक में गौँती पुल से टांडा संपर्क मार्ग की दशा और दिशा दोनों नहीं बदल पायी। इस संपर्क मार्ग की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है की इस रास्ते से लोग निकलने से कतराते हैं। आखिर इस सरकारी तंत्र क़े नुमाइंदे जो दफ़्तरो में बैठकर कुर्सियां तोड़ने का कम कर रहे हैं। ये कब जागेंगे आखिर बाबा की कानून व्यस्था को ठेंगा दिखाने वाले विभाग क़े लापरवाह अफसरों पर कब बाबा का हंटर चलेगा।
क्या कहते हैं जानकर
विवेक यादव निवासी कसरेहटा खागा फतेहपुर की जानकारी अनुसार इस सड़क का निर्माण अठारह साल पहले 2006में हुआ था।सड़क निर्माण क़े बाद धीरे धीरे सड़क जर्ज़र हो गई सत्ता बदलती गई जनप्रतिनिधि बदलते गए लेकिन इस सड़क का दुर्भाग्य इसकी दसा नहीं बदली इस समय ये सड़क जर्ज़र हो चुकी है। हमने विज्ञापन क़े माध्यम से सक्षम अधिकारी व पीडब्लू डी विभाग को अवगत कराया है।लेकिन कार्यवाही क़े नाम पर परिणाम शून्य रहा। नागेंद्र यादव निवासी सोनावरदेई खागा फतेहपुर से जब जानकारी ली गई तो इन्होने बताया में पेशे से एक वकील हूँ। और मुझे प्रतिदिन तहसील क़े लिए इसी रास्ते से आना जाना पड़ता है।इस रास्ते को देखने आज तक कोई भी अधिकारी नहीं आया ना ही क्षेत्र का कोई जनप्रतिनिधि आया सरकार की गड्ढा मुक्त योजना पूरी तरह फेल साबित हो रही है। हमारे क्षेत्र में ज्यादातर सड़कें गड्ढा युक्त आज भी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.