थाना प्रभारी ने पटाखा व्यापारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

-तीन-तीन मीटर की दूरी व टीन शेड में ही लगेंगी पटाखा की दुकानेंः विनोद कुमार मौर्य
-मानक पूरा न करने वाले पटाखा व्यापारियों पर होगी सख्त करवाई

असोथर, फतेहपुर। रविवार को प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने असोथर के पटाखा व्यापारियों के साथ थाना परिसर में बैठक कर पटाखा व्यापारियों को मानक के अनुसार ही दुकानें लगाने के दिशा निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने कहा कि सभी लोगों को तीन – तीन मीटर की दूरी और टीन शेड में ही मानक के अनुसार ही दुकानें लगानी होगी। सुरक्षा के सभी मानक पूरा करने होंगे। जो भी पटाखा व्यापारी मानक पूरा नहीं करेगा तो उसकी दुकान नहीं लगेगी। बैठक में उपस्थित जरौली चैकी/कस्बा इंचार्ज संजीव कुमार यादव ने कहा कि कोई भी पटाखा व्यापारी अपने घर व दुकान से पटाखा नहीं बेचेंगे और अगर बेंचते हुए पाए गए तो कड़ी कानूनी कार्यवाही होगी। बैठक में मौजूद व्यापार मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र आर्य और आनंद केसरवानी ने सभी पटाखा व्यापारियों से कहा कि आप सभी लोग प्रशासन के बताए गए मानकों को अवश्य पूरा करें। उसके बाद अगर आपको कोई परेशानी होगी तो व्यापार मंडल आपका सहयोग करेगा, लेकिन अगर कोई पटाखा व्यापारी मानकों को पूरा नहीं करता है तो इस दशा में व्यापार मंडल आपका सहयोग नहीं कर पाएगा। बैठक के उपरांत प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने जरौली चैकी/कस्बा इंचार्ज संजीव कुमार यादव व व्यापार मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र आर्य व आनंद केसरवानी को साथ लेकर नगर के बाहर सुरक्षित स्थान कठौता- लक्ष्मनपुर सैंबसी मार्ग में सुजानपुर नहर रजबहे की पटरी में लगने वाली पटाखा की दुकानों की जगह का भी स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सभी पटाखा व्यापारी मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.