किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर कस्बे में काफी दिनों से कैंसर जैसी घातक बीमारी से ग्रसित थी। गाय के मुंह से खून निकल रहा था। महीनों से दर्द से कराह रही गाय की पीड़ा किसी भी जिम्मेदार को नहीं दिखी। रविवार की शाम सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई तो जिम्मेदारों की नींद खुली। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का गौ माता के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। लगातार गायों की सुरक्षा को लेकर वह दिशा निर्देश देते रहते हैं। लेकिन किशनपुर कस्बे में एक गाय करीब छः महीने से घातक बीमारी से ग्रसित थी। इस दौरान कस्बे से लगाकर तहसील प्रशासन तक की नजर इस तड़पती हुई गाय पर नहीं पड़ी। रविवार की देर शाम किशनपुर मीडिया ने गाय के इलाज कराने को लेकर पहल की। जिसके बाद एसडीएम खागा ने मामले को संज्ञान में लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी को गाय का इलाज कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद सोमवार की सुबह ही चिकित्सकों की टीम कस्बे में पहुंची और बीमार गाय की खोज शुरू की। कुछ देर बाद गाय को पकड़ चिकित्सकों ने गाय का इलाज किया। डाक्टरों की टीम ने बताया कि गाय का इलाज कर दिया गया है। गाय की निरंतर देख रेख की जाएंगी लगातार डाक्टरों की टीम निगरानी करेगी। वहीं चिकित्सकों ने बताया कि क्षेत्र में कही भी अगर कोई गाय बीमार होती है जानकारी मिलती है तो हमारी टीम पहुचकर इलाज कराएंगी।