पर्वों को ले थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक

किशनपुर, फतेहपुर। थाना परिसर में दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए शांति समिति की एक बैठक आयोजन किया गया। आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने किया। इस मौके पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को उन्होंने कहा कि दीपावली एवं आस्था के महापर्व छठ को सभी मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से मानना है। उन्होंने चेतावनी दी कि छोटी-छोटी चुकें बड़ी घटनाओं का रूप ले सकती हैं। उन्होंने लोगों से सजग रहने और त्योहारों को मिलजुलकर मनाने की सलाह दी। अवैध पटाखों के निर्माण और स्टॉक के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। बिना लाइसेंस के कोई भी ना बेचे पटाखाश् नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव ने सभी जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों से कहा कि इन पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने पर्व के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए थाना क्षेत्र में विशेष निगरानी की बात कही। उन्होंने दुकानदारों को चेताया कि बिना लाइसेंस के कोई भी पटाखा नहीं बेचेगा, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीओ ब्रजमोहन राय, नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक रमेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ,एसआई महेश चंद्र, एसआई रमेश कुमार यादव, किशनपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला, समाजसेवी, व्यापारी, प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.