-601 परिवारों को दिया गया दीपावली का उपहार
बिंदकी, फतेहपुर। श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह ने कहा कि दान देने से धन घटना नहीं बल्कि बढ़ता है। आयोजित कार्यक्रम में 601 परिवारों को दीपावली का उपहार दिया गया उपहार पाकर लोगों के चेहरे में मुस्कान आई आयोजकों से बोले जुग जुग जिया सदा सुखी रहो। बुधवार को नगर के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 601 परिवारों को दीपावली के त्यौहार में खुशहाली लाने के लिए उपहार दिए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार धान का एक बीज धरती में गिरता है तो भगवान उस एक दाने के बदले आपको कई गुना फल देता है इसी प्रकार दान करने वाले का धन घटता नहीं बल्कि और बढ़ता रहता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने कहा दान देना पुण्य का कार्य है दान देने से दाता के पास किसी चीज की कमी नहीं होती। इस मौके पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राधा साहू व श्री बालाजी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर आदि ने 601 परिवारों के लोगों को दीपावली का उपहार दिया दीपावली का उपहार पाकर बुजुर्गों ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा जुग जुग जिया सदा सुखी रहो। इस मौके पर भाजपा मंडल बिंदकी अध्यक्ष अतुल द्विवेदी, समाज सेवी अशोक तपस्वी, समाज सेवी शुभम सिंह परिहार, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बलराम सिंह के अलावा ईंट भट्ठा एसोसिएशन तहसील बिंदकी के अध्यक्ष वेद वर्मा, संजय गुप्ता, बृजेंद्र गुप्ता उर्फ अज्जू रिंकू तिवारी, संजय अग्रवाल, आदर्श सिंह चैहान, ऋतिक ओमर आदि रहे कार्यक्रम का सफल संचालन युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक सिंह गौड़ ने किया।