मिट्टी लेने जा रहे ट्रैक्टर की दुर्घटना में युवक की मौत, गर्भवती पत्नी और बच्चों पर संकट

 

 

बकेवर, फतेहपुर। थाना बकेवर के अंतर्गत ग्राम भैसौली में एक दर्दनाक हादसे में दलित युवक मनीष उर्फ पुत्ती लाल (23) पुत्र रामसजीवन की ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो गई। मनीष मिट्टी लेने जा रहे ट्रैक्टर की ट्राली में खड़ा था, जब तेज गति के कारण ट्रैक्टर पलट गया और उसकी मौके पर ही जान चली गई। जानकारी के अनुसार, इस गांव का ही एक मिट्टी खनन ठेकेदार ने दोनों को मिट्टी लेने भेजा था। भैसौली निवासी ललित कुशवाहा जो ट्रैक्टर चला रहा था , जो गंभीर रूप से घायल है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ललित नशे में था और हादशे में उसका भी हाथ फ्रैक्चर बताया जा रहा है,और गंभीर घायल भी बताया जा रहा है।
गर्भवती पत्नी और बच्चों की कठिन परिस्थिति
मनीष की आकस्मिक मौत से उसके परिवार पर संकट गहरा गया है। मनीष की पत्नी गर्भवती हैं और परिवार के सामने आर्थिक समस्याएं खड़ी हो गई हैं। बच्चों के भविष्य को लेकर परिवार में चिंता का माहौल है और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
दबाव में बदली तहरीर का आरोप
ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर कि खनन ठेकेदा ने मनीष के परिजनों पर दबाव डालकर तहरीर में बदलाव करवाया, ताकि मामले को शांत किया जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें न्याय की आवश्यकता है, न कि दबाव में आकर समझौते की।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों तथा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने मामले की निष्पक्षता से जांच का आश्वासन दिया है और अवैध गतिविधियों पर भी ध्यान देने की बात कही है।
गांव में शोक और प्रशासन से मदद की मांग
इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है, और ग्रामीण मनीष के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Leave A Reply

Your email address will not be published.