फतेहपुर। गंगा समग्र ने भारत सरकार द्वारा गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड में गंगा गोष्ठी आयोजित कर इस दिन को राष्ट्रीय नदी दिवस के रूप में मनाया। भारत सरकार ने 4 नवंबर 2008 को गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया था। तभी से प्रत्येक वर्ष 4 नवंबर को गंगा भक्त इस दिन को राष्ट्रीय नदी दिवस के रूप में मनाते हैं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने गंगा की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं आम जनमानस में बढ़ रही नदियों के प्रति लापरवाही को रेखांकित किया। गंगा समग्र के पर्व प्रमुख दिनेश श्रीवास्तव ने पौराणिक ग्रंथों से उद्धरण देकर गंगा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक धीरज राठौर ने किया और राष्ट्रीय नदी दिवस की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने गंगा समग्र को आश्वासन दिया कि वह विद्यालय में एक गंगा टास्क फोर्स का गठन करेंगे और छात्रों में गंगा के महत्व का विकास करने और गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने लिए विभिन्न गंगा घाटों पर विद्यालय की ओर से स्वच्छता अभियान आयोजित करवायेंगे। प्रांत के जैविक कृषि प्रमुख कपिल कुमार दुबे ने नदी-स्वच्छता का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में बोलते हुए हुए बेतवा विभाग प्रमुख कुलदीप सिंह भदौरिया ने गंगा में बढ़ रहे प्रदूषण के परिणाम और निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने गंगा के साथ-साथ फतेहपुर की सभी छोटी बड़ी नदियों के जीर्णाेद्धार हेतु मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रांत की वृक्षारोपण सहप्रमुख कविता रस्तोगी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गंगा सेविका की प्रांत सहसंयोजिका रीता सिंह तोमर, जिला संयोजिका साधना चैरसिया, सहसंयोजिका गिरिजा सिंह, छात्र जागरण प्रमुख पुष्पा विश्वकर्मा, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी ज्ञान प्रकाश, महेश सिंह,जिला कार्यकारिणी के राजा गुप्ता अंकित जायसवाल, गंगा समग्र, गंगा वाहिनी और गंगा सेविका के अनेक कार्यकर्ताओं सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।