मुकुट पूजा के साथ 91 वें वर्ष की रामलीला शुरू

 

विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर ब्लाक के सिलमी गाँव में रविवार को रामलीला समिति सिलमी के तत्वाधान में मुकुट पूजा के साथ ताड़का बध की लीला सम्पन्न हुई । प्रारम्भिक रूप से भईया दूज के दिन से शुरू होने वाली रामलीला का यह अनवरत एक्यानबे (91वाँ) वर्ष है। श्री रामलीला समिति सिलमी के अध्यक्ष शिवेश त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सम्पन्न की जाएगी। गणेश वंदना करते हुए आज की लीला में एक बार दशरथ मन मांही, भै गलानि मोरे सुत नहीं। चैपाई से शुरू होकर रामजन्म, विश्वामित्र जी द्वारा राजा दशरथ से राम लक्ष्मण की याचना, ताड़का बध, सुबाहु बध, मारीच को सौ योजन दूर फेकना आदि प्रसंग का आकर्षक मंचन किया। रामलीला समिति सिलमी में अध्यक्ष शिवेश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा, महामंत्री मणिशंकर बाजपेई, कोषाध्यक्ष रिंकू सिंह, उपमंत्री मोनू गुप्ता, संयुक्त मंत्री संजय पाल, श्रृंगारी नानबच्चा के साथ साथ दर्शकों में रुद्रदत्त तिवारी, कमलेश त्रिवेदी, गरीबे रैदास, सविता, सत्यम सिंह, अनमोल बाजपेई, ओमकार, सुरेन्द्र त्रिपाठी, चंदन, बदल सिंह, मुन्ना सिंह यादव, बिल्लू गुप्ता, एसपी सिंह, दयालू यादव, मनोज गुप्ता आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.