मूसलाधार वर्षा में पत्रकारों का धरना!

मूसलाधार वर्षा में पत्रकारों का धरना!

शाहजहाँपुर:उ०प्र०:२४ जून १९
(न्यूज़ वाणी ब्यूरो इमरान सागर)

पत्रकारों का काम यूं तो खबरें लिखना और दिखाना होता है, लेकिन जनपद शाहजहांपुर के पत्रकार इन दिनों खुद ही सुर्खियों में बने हुए हैं!

मामला शाहजहांपुर के पत्रकार राजू मिश्रा के विरुद्ध बिना जांच के मुकदमा लिखने से गुस्साए पत्रकार बन्धुओ ने जिला अधिकारी मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया मूसलाधार बारिश के बाद भी पत्रकारों का हौसला बरकरार रहा इस आंदोलन को जनता का भी व्यापक समर्थन मिला!

लेकिन हद तो तब हो गयी जब सपा नेता विजेंद्र यादव ने धरना स्थल पर पहुंचकर जनपद के पत्रकारों को गाली गलौच करने लगा यहीं नही उसने पत्रकार राजू मिश्रा को फर्जी पत्रकार तक की उपाधि दे डाली जबकि चुनाव कोवरेज के दौरान जिला प्रशासन ने पत्रकार राजू मिश्रा को चुनाव कोवरेज का प्रेस पास जारी किया था जब पत्रकारों ने गाली गलौच का विरोध किया तो उक्त नेता जी आग बबूला हो गए और उन्होंने सभी पत्रकारों को फर्जी पत्रकार की उपाधि दे डाली साथ ही उक्त नेता जी ने पत्रकारों को देख लेने की धमकी दी इस बात से आहत होकर सभी पत्रकार बंधू पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा से मिले और पत्रकारों ने सामुहिक रूप से उक्त नेता के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को आश्वाशन दिया कि जल्द ही मुकदमा पंजीकृत करके उक्त नेता के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी!

Leave A Reply

Your email address will not be published.