फतेहपुर। हाईवे पर हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को लूट के समान के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की थरियांव थाना प्रभारी अरविंद कुमार व एस ओजी की संयुक्त टीम द्वारा मोहम्मद महताब पुत्र मोहम्मद मुकीम निवासी पुरेलाल चैकी मोहनगंज थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़, तोएफ खान पुत्र तोफीक खान निवासी बुझवा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़,संदीप कुमार वर्मा पुत्र गिरामबहादुर वर्मा निवासी दीनापट्टी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़, अरबाज पुत्र मुकीम निवासी हण्डौर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया 6 नवंबर को थाना थरियांव पर मोहम्मद रईस पुत्र मुंसाद अली निवासी ग्राम हनुमानपुर मजरे रामपुर थाना थरियांव द्वारा दी गई तहरीर के क्रम में सेंट्रो कार सवार तीन से चार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा वादी व वादी के साथियों के साथ मारपीट करते हुए तमंचा लगाकर पास में रखे 156000 रूपये नगद व मोबाइल लूटकर भाग गए। इस दौरान पुलिस घटना की छानबीन करते हुए लुटेरों की तलाश में जुट गई और फिर यह अभियुक्त पकड़े गए जिनके पास से 81410 रुपए नगद बरामद हुए। एक तमंचा, एक चोरी में प्रयुक्त सेंट्रो कार, दो एंड्राइड मोबाइल, एक लाल रंग की डायरी बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया यह लोग हाईवे पर खड़ी हुई गाड़ियों से लूट को अंजाम देते थे। जिसमें प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी जनपदों को यह निशाना बना चुके हैं।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा की इन लोगों से पूछताछ की गई है अन्य जो भी आरोपी है उनका भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।