फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने पी0एम0 श्री प्राथमिक विद्यालय सराँय खरगू फतेहपुर का औचक निरीक्षण किया के दौरान उपस्थिति पंजिका, छात्र उपस्थिति पंजिका, निपुण तालिका, कॉलिंग रजिस्टर का अवलोकन किया प्रधानाध्यापिका द्वारा अवगत कराया गया कि अनुपस्थित सहायक अध्यापिका निहारिका मिश्रा बाल्यकाल देखभाल अवकाश(सीसीएल)पर हैं। प्रधानाध्यापिका ने बताया की विद्यालय में कुल 102 पंजीकृत छात्र/छात्राएं हैं जिसके सापेक्ष 83 बच्चे उपस्थित हैं किन्तु भौतिक रूप से गणना करने पर मात्र 73 बच्चे उपस्थित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका पर विभागीय कार्यवाही एवं खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश बीएसए को दिए। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि उपरोक्त बच्चें किन परिस्थितियों में घर वापस गए की वास्तविकता की जाॅच कर की आख्या से खंडविकास अधिकारी के माध्यम से अवगत कराएं। अध्यापकों द्वारा कम उपस्थिति वाले छात्रों के अभिभावकों से नियमित रूप से सम्पर्क करने के निर्देश दिए और कहा की काॅलिंग रजिस्टर को अद्यतन कर अभिभावकों के मोबाइल नम्बर अंकित करें तत्पश्चात कक्षा-03 की निपुण तालिका का अवलोकन कर कक्षा-03 के विद्यार्थियों जायना,आयशा एवं कृष्ण कुमार को निपुण लक्ष्य ऐप से पढ़ाकर देखा और संघर्शषील बच्चों को निपुण बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय परिसर में स्थित किचन गार्डेन, शौचालय एवं निर्माणाधीन बाल वाटिका भवन का निरीक्षण किया तथा विद्यालय में प्रत्येक सप्ताह में दो बार सफाई कर्मी के माध्यम से साफ-सफाई के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी को दिए तथा खण्ड विकास अधिकारी तेलियानी को मॉनिटरिंग के लिए कहा एवं विद्यालय परिसर में खाली जगह का चिन्हांकन कर खेल का मैदान बनाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी व सीडीओ ने एम0डी0एम0 की गुणवत्ता का निरीक्षण किया तथा आज मेन्यू के अनुसार बनाये गये भोजन की जानकारी प्राप्त की तथा प्रधानाध्यापिका को मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा सहित संबंधित उपस्थित रहे।