गणेश लक्ष्मी की पुरानी मूर्तियां को एकत्र कर किया भूमि विसर्जन

 

बिंदकी, फतेहपुर। श्री उमर उमर वैश्य क्षेत्रीय समिति एवं श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा श्री गणेश लक्ष्मी जी की पुरानी मूर्तियों को कस्बे के विभिन्न स्थान से एकत्र किया गया इसके बाद ट्रैक्टर द्वारा गंगा नदी के तट पर ले जाकर भूमि विसर्जन किया गया। बताते चलें कि श्री ओमर ऊमर वैश्य क्षेत्रीय समिति एवं श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली के बाद श्री गणेश लक्ष्मी जी की पुरानी मूर्तियों को एकत्र किया जाता है और उन्हें ट्रैक्टर की ट्राली में ले जाकर गंगा नदी के तट पर भूमि विसर्जन किया जाता है यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। इसी के चलते शनिवार को श्री ओमर ऊमर वैश्य क्षेत्रीय समति व श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के रामलीला मैदान परिसर में सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें पूजा अर्चना की गई और पुरानी मूर्तियों के एकत्रित करने का काम शुरू किया गया ट्रैक्टर ट्राली द्वारा बिंदकी कस्बे के मोहल्ला लंका रोड में शीतला मंदिर, पक्का तालाब हनुमान मंदिर, फाटक बाजार हनुमान मंदिर, ठठ राही में काली जी देवी मंदिर के पास जहानपुर मोहल्ले में मां काली देवी मंदिर के पास मूर्तियों को एकत्र किया गया। इसके अलावा ललौली चैराहे के समीप शंकर जी के मंदिर के पास, ललौली रोड में तिवारी होम्योपैथिक स्टोर के पास, लंका रोड स्थित तत्कालेश्वर मंदिर के पास मां विंध्यवासिनी मंदिर शुकलाना गली मीरखपुर, सीताराम मंदिर केवटरा, खरियाही मंदिर मीरखपुर व महजनी गली के शिव मंदिर के अलावा अन्य स्थानों पर भी मूर्तियों को एकत्र किया गया और सभी मूर्तियों को ट्रैक्टर गाड़ी द्वारा गंगा नदी के किनारे ले जाकर भूमि विसर्जन किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर श्री बालाजी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर के अलावा सेवानिवृत्त शिक्षक उमाशंकर गुप्ता तथा बैंक अधिकारी रहे अशोक गुप्ता तथा महेश गुप्ता के अलावा पदम ओमर, कन्हैया ओमर, प्रशांत, संजय, हरिकृष्ण, जय कृष्ण कुमार अनूप राम जी गुप्ता मंगलम ओमर दीपू योगेंद्र कुमार उर्फ लल्ला अंशुल गुप्ता व विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.