बकेवर, फतेहपुर । मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पवन कुमार मीना के देवमई ब्लॉक निरीक्षण की सूचना मिलते ही पूरे ब्लॉक परिसर में सफाई और व्यवस्था सुधार का काम तेजी से शुरू हो गया। जैसे ही सीडीओ के आगमन का समय नजदीक आया, ब्लॉक परिसर में सफाई कर्मियों की सक्रियता बढ़ गई। कार्यालयों के बाहर झाड़ू लगाई गई, कचरे को हटाया गया, और गलियारों से लेकर पार्किंग तक सफाई की गई। निरीक्षण के दौरान सीडीओ मीणा ने ब्लॉक परिसर के सभी दफ्तरों का जायजा लिया। उन्होंने सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) कार्यालय, बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) कार्यालय और एडीओ (सहायक विकास अधिकारी) पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय जिम्मेदारों के अटेंडेंस रजिस्टर की भी जांच की, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि अधिकारी और कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें। इसके अलावा, सीडीओ ने देवमई में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया। उन्होंने वहां रजिस्टरों की जांच कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर ध्यान दिया और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। देवमई ब्लॉक के खेलकूद मैदान की हालत को देखते हुए सीडीओ ने सिटिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए, ताकि वहां आने वाले खिलाड़ियों और दर्शकों को किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने अन्य समस्याओं पर भी ध्यान दिया और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण काम करने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान कार्यवाहक बीडीओ राहुल मिश्रा, बीइओ प्रवीण शुक्ला, एडीओ पंचायत दिनेश कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य देवमई प्रभारी डॉक्टर विमलेश सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें ।