विजयीपुर, फतेहपुर। श्री राम सेवा समिति विजयीपुर के तत्वावधान में आयोजित होने वाली विजयीपुर कस्बे की अत्यंत प्राचीन रामलीला का कल रविवार को सुभारंभ हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला की शुरुवात भगवान की बियारी से हुई रामलीला के प्रथम दिन राम लक्ष्मण सीता तीनों स्वरूप मां कालिका देवी मंदिर विजयीपुर में बीयारी हेतु पहुंचे वहा अरविंद दीक्षित, रवींद्र नाथ शुक्ला अन्य ग्रामीणों के द्वारा भगवान की बियारी का कार्यक्रम संपन्न हुआ तत्पश्चात मंच पर नारद मोह की लीला और राम जन्म की लीला का मंचन हुआ नारद जी हिमालय में तप करने लगते है उनके तप के प्रभाव से इंद्रासन हिल गया इंद्र ने कामदेव को भेजा कामदेव नारद के सरनागत हो गए नारद को अभिमान हुआ तब भगवान ने नारद को वानर रूप दे दिया बाद में क्रोध के कारण नारद जी ने विष्णु जी को श्राप दे दिया जब प्रभु ने अपनी माया समाप्त की तब नारद जी को ज्ञान हुआ नारद जी सरणागत हो गए तब प्रभु बोले ये सब हमारी माया के कारण हुआ है अब आप भगवान शिव के नाम का जप कीजिए आपका सोक दूर हो जाएगा तत्पश्चात रामजन्म की लीला का मंचन हुआ दसरथ जी को आत्मग्लानि हुई की मेरे पुत्र नही है वे अपने गुरु वसिष्ठ जी के पास गए अपना दुख सुनाया फिर वसिष्ठ जी ने स्रंगी ऋषि के द्वारा यज्ञ कराया तत्पश्चात अग्निदेव प्रकट हुए और खीर प्रदान की कौशल्या कैकेई सुमित्रा ने खीर ग्रहण की फिर भगवान अपने चतुर्भुज रूप में प्रकट हो गए इस अवसर पर समिति के प्रबंधक जनार्दन दीक्षित,संयोजक रोहित सिंह तोमर,कोषाध्यक्ष रवींद्र नाथ शुक्ला, महामंत्री रोहित गोस्वामी, कार्यसमिति के सदस्य राजू सिंह तोमर, मन्नू दीक्षित, ननका यादव, मुकेश गुप्ता ,विपिन द्विवेदी, राहुल सिंह, अभय सिंह, नरेश पासवान इत्यादि लोग मौजूद रहे।