नगर में पीलिया से सैकड़ों की संख्या में लोग ग्रस्त , कई गंभीर।

 

नगर में पीलिया से सैकड़ों की संख्या में लोग ग्रस्त , कई गंभीर।

-एक सप्ताह से एक ही मोहल्ले के लोग हो रहे शिकार

ऊंचाहार रायबरेली। नगर के सराएँ मोहल्ला, तकिया नूर शाह,फाटक भीतर कलवारन टोला, सहित लगभग पूरे पूरे कस्बे में इस समय संक्रामक बीमारी पीलिया का कहर है। एक महीने से मोहल्ले के सैकड़ों लोग पीलिया का शिकार बन चुके है। सभी बीमार अलग अलग निजी अस्पतालो मे इलाज करा रहे हैं इनमें से कुछ तो फूक झाड़ के चक्कर में पड़े हैं।
नगर के कस्बे मे वार्ड न० सात आठ नौ, है। जहां हज़ारों की आबादी वाला यह नगर है। करीब एक महीना पहले से इन मोहल्लों मे लोग पीलिया जैसी खतरनाक संक्रामक बीमारी का शिकार बनना शुरू हुए है। इस समय सैकड़ों की संख्या मे लोग पीलिया से पीड़ित है। जिसमे महिलाएं बच्चे बुजुर्ग और युवक भी शामिल है। यह लोग नगर के अलग अलग निजी अस्पतालो मे इलाज करा रहे है। नगर के रहने वाले छात्र नेता सादाब ने बताया कि वह खुद करीब दस दिन से पीलिया से पीड़ित है। इनके अलावा इस मोहल्ले के मो अनस, अंजलि,संगीता सोमू,फिरोज इम्तियाज कमलेश शिव बालक संतोष कुमार शबनम अफ़रोज फूल कली फिरोज अहमद आफताब अहमद आदि लोग पीलिया का शिकार है। सोचने वाली बात है की स्वास्थ विभाग को नहीं थी सूचना नगर के सराय मोहल्ले मे एक विगत एक माह से अधिक समय से संक्रामक बीमारी फैली हुई है। लेकिन स्वास्थ विभाग को इस बारे मे कोई सूचना तक नहीं है। सीएचसी अधीक्षक डा आर बी सिंह ने बताया कि इस बारे मे उनको किसी ने सूचना नहीं दी है। अब वह स्वयं मौके पर जाकर मरीजो से मिलेंगे साथ ही टीम गठित करके मोहल्ले मे लगाई जाएगी। नगर निकाय कह रहा जलापूर्ति मे नहीं है गड़बड़ी कस्बे मे पीलिया फैलने को लेकर तरह तरह के दावे है। अधिकतर लोगो का कहना है कि दूषित जलापूर्ति के कारण यह बीमारी फैली है जबकि नगर के अधिशासी अधिकारी निखिलेश मिश्र का कहना है कि पानी की आपूर्ति शुद्धता के उच्च मनको पर की जा रही है। लगातार टंकी की सफाई और दवा का प्रयोग जलापूर्ति मे की जा रही है। पूरे नगर क्षेत्र के पूरे मोहल्ले मे ही बीमारी की शिकायत है जिसके अन्य कारक भी हो सकते है।
सीएचसी अधीक्षक डा0 आरबी सिंह सलाह देते है कि – पीलिया से सावधानी के लिए सबसे पहले पानी को गरम करके ठंडा कर ले फिर उसे पिये।कटे हुए फलों को बिलकुल न खाये, कोशिश करे की फलो का सेवन न करे।गन्ने का रस लोग पीलिया मे दवा के रूप प्रयोग करते है, ऐसा कटाई न करे, गन्ने से संक्रामण फैलता है।कुछ भी खाने से पहले साबुन से हाथ अच्छी तरह धूल ले।खुले ने कतई शौच न करें।मरीज अपना इलाज किसी योग्य चिकित्सक से ही कराएं।
रिपोर्ट.मो. जुबैर खाँन नाजरीन हुसैन

Leave A Reply

Your email address will not be published.