दुर्गावती में पैक्स चुनाव की मतगणना संपन्न,पुराने चेहरों का रहा दबदबा,दस पैक्सों मे 8 पुराने,दो नए चेहरे

दुर्गावती में पैक्स चुनाव की मतगणना संपन्न,पुराने चेहरों का रहा दबदबा,दस पैक्सों मे 8 पुराने,दो नए चेहरे

न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान 

दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय पर चौथे चरण में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया. पैक्स चुनाव में पुराने चेहरों का दबदबा रहा.प्रखंड के दस पैक्स में अध्यक्ष पद पर केवल दो पैक्स चेहरिया व अवर्हीया पंचायत में नए चेहरों ने जीत दर्ज की है।वही आठ पंचायतों में पुराने अध्यक्ष ही विजयी हुए हैं। जबकि खजुरा पंचायत से शक्ति सिंह व ढड़हर पंचायत से आनंद कुमार जायसवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए है।जेवरी पंचायत में देवेन्द्र सिंह उर्फ दीपक सिंह को 807 मत मिले तो निकटतम प्रतिद्वंद्वी अलख कुमार को 74 मत मिले .डुमरी पंचायत में आशुतोष कुमार सिंह को 328 मत मिले तो इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुखलाल यादव को 86 मत मिले,अवरिहा पंचायत मे रवि भूषण सिंह को 357 मत तो उनके प्रति द्वंदी विनोद राय को 319 मतमिले . छांव पंचायत में मृत्युंजय सिंह को 650 ‌मत तो उनके प्रति द्वंदी सुरेंद्र यादव को 340 मत मिले.

 

 

चेहरिया पंचायत में काजल कुमारी को 522 तो उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुचि कुमारी को 486मत मिले.,कल्याणपुर पंचायत में अरुण कुमार सिंह को 578 तो उनके प्रति द्वंदी सुनील सिंह को 229 मत मिले, कर्णपुरा मे गोपाल सिंह को 425 मत तो उनके प्रतिद्वंदी बृजेंद्र सिंह को 350 मत मिले. खड़सरा पंचायत में राजेश सिंह उर्फ प्रधान को 583 मत तो उनके प्रतिद्वंदी संजय सिंह को 324 मत मिले ,सावठ पंचायत में संतोष पाल को 570 मत तो उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऋषि कुशवाहा को 416 मत मिले,

खमिदौरा पंचायत में प्रभात कुमार सिंह को 639 मत मिले तो उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रदिप सिंह को 470 मत मिले,वहीं ढड़हर पंचायत से आंनद कुमार जायसवाल और खजुरा पंचायत से शक्ति सिंह निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष चुने गए हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रिचा मिश्रा ने सभी नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षो को प्रमाण पत्र दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.