आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रधानाध्यापकों के साथ बी.ई.ओ ने की वर्चुअल मीटिंग

आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रधानाध्यापकों के साथ बी.ई.ओ ने की वर्चुअल मीटिंग

न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान 

दुर्गावती कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड मे वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर प्रत्येक स्कूल के छात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए मुहिम तेज कर दी गई है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मालती नगीना द्वारा बताया गया कि इसे लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ वर्चुअल मीटिंग के जरिए इसकी जानकारी दे दी गई है.ताकि छात्र- छात्राओ का आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाई जा सके. इसके साथ ही बताया कि जिन बच्चों के अभिभावकों का  राशन कार्ड में नाम है फिलहाल वैसे छात्रों का ही अभी आयुष्मान कार्ड बनाना है. हाल के दिनो मे इस माह के 20-दिसम्बर तक आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान जारी रहेगा. इसके अलावे जिन छात्र- छात्राओं की उपस्थित 75% है वैसे छात्रों का ई शिक्षा कोष में उपस्थिती  बनाते हुए अपलोड करने के लिए भी निर्देशीत किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.