बनाया जाय पत्रकार सुरक्षा कानून: सम्पादक मण्डल
जौनपुर। सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई ने सोमवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी को सौंपा।
अध्यक्ष राकेशकांत पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि देश के तमाम प्रदेशों की तरह उत्तर प्रदेश से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों के सम्पादकों सहित अवकाश ग्रहण कर चुके पत्रकारों को शासन द्वारा मानदेय दिया जाय।
सम्पादक मण्डल ने कहा कि समाचार-पत्रों के सम्पादकों को अन्य प्रदेशों की तरह मानदेय मिलना चाहिये। साथ ही अवकाश ग्रहण कर चुके पत्रकारों के जीवन-यापन के लिये सम्मान योजना के तहत भत्ता दिया जाय।
इसके अलावा पत्रकारों पर आये दिन हो रहे हमले को देखते हुये ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ बनाया जाय। इसके बाद कलेक्टेªट परिसर स्थित पत्रकार भवन में बैठक हुई तथा सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुये सामूहिक बीमा का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर त्रिभुवन नाथ उपाध्याय, आदर्श कुमार, रामजी जायसवाल, डा. ब्रजेश यदुवंशी, डा. प्रमोद वाचस्पति, मंगला प्रसाद तिवारी, शम्भू सिंह, चन्द्रमोहन, विरेन्द्र गुप्ता, अरविन्द पटेल, गुलाब चन्द मधुकर, सुबाष चन्द्र गौतम, लालजीत डेमोस, छोटे लाल सिंह, सुबाष चन्द्र पाण्डेय, परवेज, सूरज साहू, मो. रऊफ सहित तमाम सम्पादक उपस्थित रहे।