बढ़ते अपराधो से दहशत में जनपद, १५ दिन में पांच दोहरी हत्याए!

बढ़ते अपराधो से दहशत में जनपद, १५ दिन में पांच दोहरी हत्याए!

शाहजहाँपुर:उ०प्र०:२७ जून १९
(न्यूज़ वाणी ब्यूरो इमरान सागर)

जनपद में तेजी से बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से जनपद भर में दहशत का माहौल बढ़ रहा है! दो सप्ताह में चार दोहरे हत्या कांण्ड तथा पंचायत के दौरान हुई एक हत्या से जनमानस का विश्वास पूरी तरह पुलिस से उठने लगा है!

निरंतर बढ़ती अपराधिक घटनाओं के चलते जहाँ जनपद भर में दहशत का माहौल बढ़ रहा है तो वही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी जनमानस के विश्वास के दर किनार कर अतिक्रमण व पॉलीथीन अभियानो में लग शासन स्तर पर अपने नम्बर बढ़ाने में लगे हैं!

जानकारो की माने तो विगत १५ दिन से जनपद भर में अपराधिक घटनाएें तेजी से बढ़ रही हैं क्यूंकि पुलिस थानो में शिकायत पहुंचने के बाद भी कार्यवाही का होना तो दूर की बात है बल्कि फरियादी तहरीर को रद्दी की टोकरी में फेक दिया जा रहा है! राजनीतिक और माफिया दबाव में चल रहे पुलिस सिर्फ धन उगाही, खनन व अबैध कब्जा कराने में व्यस्त हैं! जहाँ एक ओर फरियादियों की फरियाद रद्दी को टोकरी में फेकने का प्रचलन बढ़ा है तो वही जनपद के २३ पुलिस थानो में आला अधिकारियों के फरमान को रत्तीभर महत्व नही दिया जाता!

मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर(सुल्तनापुर) स्थित १४ जून को एक पंचायत के दौरान हुई अधिबक्ता पुत्र की हत्या के बाद तो जैसे जनपद में हत्याो का सिलसिला सा जारी हो गया! १५ जून शहर सदर कोकवाली स्थित हत्या तो थाना रौजा क्षेत्र में छेड़छाड़ को लेकर पंचायत होने पर दो पक्षो में एैसी नोकझोक बढ़ी की एक की ओर से बढ़ी भीड़ द्वारा पीट पीट कर मौके पर ही दो को मौत के घाट उतार दिया! वही मीरानपुर कटरा क्षेत्र में २६ जून को फिर एक बार गृहकलेश को लेकर सही परन्तु तीन में एक की मौके पर मौत और दो गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती मौत से जूझ रहे हैं! तो वहीं उसी रात थाना मदना पुर क्षेत्र के गांव डुमरीकलां में पुरानी रंजिश के चलते दो हत्याएें!

लगातार खराब हो रही स्थिति से क्षेत्र में दहशत फैलने का कारण स्थानीय स्तर पर पुलिस को माना जा रहा है क्यूंकि छोटी घटनाओं को नज़र अन्दाज़ करना और उन्ही छोटी घटनाओं को राजनीति दबाव के बड़ी करने पर रंजिशो को जन्म मिलने से अपराध को जमकर बढ़ावा मिल रहा है!

सूत्रो की माने तो स्थानीय स्तर पर पुलिस थानो में अपने आला अफसरो के सख्त से सख्त दिशा निर्देशो से अधिक माहत्मा गांधी जी फोटो युक्त पेपरो को अधिक माहत्व दिया जा रहा है क्यूंकि नौकरी को राजनीति दबाव मान कर उन्हे मनाने और उनके खौफ में जनमानस का जम कर उत्पीड़न हो रहा है और पुलिस की यही कार्यशैली बढ़ते अपराधो का कारण बन जनपद क्षेत्र में दहशत पैदा कर रही है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.