टुटा था बाँया हाथ, डॉक्टरों ने किया प्लास्टर दाएँ हाथ का बिहार का।
दरभंगा : जहाँ चमकी बुखार को लेकर बिहार सरकर हर तरफ आलोचनाओं का सामना कर रही है | ऐसे समय में राज्य के दरभंगा जिले से ऐसी खबर सामने आई है जो बिहार के चौपट स्वस्थ सेबाओं की पोल खोलती है | दरभंगा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीऍमसी एच) के डॉक्टर ने बड़ी लापरवाही की है | एक बच्चे का बाँया हाथ टूट गया था पर डॉक्टर ने उस मासूम के दाएं हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया | दर असल फैजान नामक बच्चा आम के पेर से गिर गया था | ईस दुर्घटना में उसके बाएँ हाथ की हड्डी टूट गई थी | फैजान को डीएमसीएच में इलाज के लिये लेजा या गया | एक्सरे की रिपोट आई की उसके बाएं हाथ में फैक्चर है लेकिन लापरवाह डॉक्टर ने दाहिने हाथ पर ही प्लास्टर कर दिया | मामले के प्रकाश में आते ही स्वस्त महकमे में हड़कंप मच गया | ईस मामले की जानकारी मिलने पर स्वस्त मंत्री मंगल पांडे ने डीएमसीएच अधिक्चक राज रंजन प्रसाद को फोन कर मामले की जाँच कराने का निर्देश दिया।