सड़क परिवहन मंत्री से मिलकर सांसद अरुण कुमार सागर ने अधूरे पड़े बरेली-सीतापुर राजमार्ग पर निर्माण की मांग की।
सड़क परिवहन मंत्री से मिलकर सांसद अरुण कुमार सागर ने अधूरे पड़े बरेली-सीतापुर राजमार्ग पर निर्माण की मांग की।
शाहजहाँपुर(न्यूज़ वाणी):-सांसद अरुण कुमार सागर ने राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के दोहरीकरण के निर्माण कार्य शुरू कराए जाने को लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर निर्माण कार्य शुरू कराए जाने की मांग की, जिस पर श्री गडकरी ने तीन माह के अंदर निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया है।
श्री सागर ने गुरुवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया कि बरेली होते हुए शाहजहांपुर से सीतापुर तक नेशनल हाईवे 2010 में प्रारंभ हुआ था, परंतु कंपनी द्वारा अभी तक बरेली से सीतापुर के मध्य का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। हाईवे की स्थिति अत्यंत खराब है इस मार्ग पर आए दिन भयंकर एक्सीडेंट होते रहते हैं जिससे अभी तक सैकड़ों लोग असमय काल में समा चुके हैं। जिससे जनपद शाहजहांपुर में हुलासनगला रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज निर्माणाधीन न होने के कारण हर समय लंबे जाम की स्थिति बनी रहती है। मांग पत्र के आधार पर सड़क परिवहन मंत्री ने सांसद अरुण कुमार सागर को आश्वासन दिया कि तीन माह के अंदर टेंडर करवा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।