डीएम,एसपी को अचानक देख जिला जेल में मची अफरातफरी!

डीएम,एसपी को अचानक देख जिला जेल में मची अफरातफरी!

शाहजहाँपुर:उ०प्र०:२८ जून १९
(न्यूज़ वाणी से इमरान सागर)

प्रदेश की उन्नाव जेल में अपराधियों द्वारा पिस्टल लहराने की वीडियो वायरल होने पर जिला अधिकारी व पुलिस अधिक्षक अचानक कारागर पहुंच गये! जिले के आला अधिकारियों को अचानक पहुंचा देख जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया!

उन्नाव जेल में अपराधियों द्वारा पिस्टल लहराने की वीडियो सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की सभी जेले, सवालों के घेरे में आ गईं हैं और इसी के चलते शाहजहाँपुर में पुलिस अधिक्षक डॉ एस एस चनप्पा व जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी, जिला जेल में अचानक पहुंच गये! उन्होने वहाँ छापेमारी के दौरान बैरकों की चेकिंग की गई!

चेकिंग में अनेको प्रतिबंधित और आपत्तिजनक चीजें बरामद होने के साथ ही भारी मात्रा में पॉलिथीन मिलने पर डीएम ने जेल पर 50 हज़ार का जुर्माना किया, साथ ही जेल में बंद पश्चिमी यूपी के अपराधियों की निगरानी के कड़े आदेश दिए!

दरअसल आज एसपी एस चन्नाप्पा और जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने भारी पुलिस बल के साथ जेल में अचानक छापेमारी की, जेल की सभी बैरक और आसपास गहन चेकिंग के दौरान जेल से बड़ी तादात में प्रतिबंधित और आपत्तिजनक चीजे बरामद हुई जिनको डीएम ने जप्त कर लिया ! जेल के अंदर से भारी तादात में प्रतिबंधित पॉलिथीन मिलने पर जिलाधिकारी ने जेल सुपरिटेंडेंट और जेल चिकित्सक पर २५-२५ हजार का जुर्माना लगाया!

डीएम श्री त्रिपाठी के अनुसार, प्रतिबंधित वस्तुओं को मिलने पर सुपरिटेंडेंट को गेट पर गहन चेकिंग के आदेश दिए गए हैं, इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने जेल में बंद पश्चिमी यूपी के बड़े अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं! अधिकारियों का कहना है, कि जेल में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल डीएम और एसपी के छापे के दौरान जेल में हड़कंप मचा रहा!

Leave A Reply

Your email address will not be published.