झबीरन गांव के शमशान घाट में बन रहा कूड़ा निस्तारण केंद्र,अधिकारी बेखबर, ग्रामीणों ने की एसडीएम से शिकायत।

झबीरन गांव के शमशान घाट में बन रहा कूड़ा निस्तारण केंद्र,अधिकारी बेखबर, ग्रामीणों ने की एसडीएम से शिकायत।

दिनेश कुमार

हरिद्वार । रुड़की के नारसन विकास खंड के अधिकारी अपनी डियूटी के प्रति कितने मुस्तैहद हैं इसका अंदाज़ा ही शायद किसी को हो जब गांव के जनप्रतिनिधि ही धार्मिक स्थलों पर कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण करेंगे तो आम जनता का क्या होगा।।दरअसल झबीरन गांव के शमशान घाट के परिसर में एक कूड़ा निस्तारण केंद्र का धडल्ले से निर्माण किया जा रहा है जबकि नियमानुसार शमशान घाट में कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण किया नहीं जा सकता। इस मामले से ज़िले से लेकर खण्ड विकास कार्यालय के अधिकारी भी बेखबर बने हुए हैं हालांकि पूरे मामले की शिकायत ।ग्रामीणों ने रुड़की तहसील प्रशासन से की है । वहीं मामला तहसील प्रशासन के सामने पहुंचने पर खंड विकास कार्यालय में हड़कंप मच गया है आनन फानन में खंड विकास अधिकारी नारसन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि झबीरण गांव में लगभग चार लाख की लागत से एक कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण किया जा रहा है जिसमे पूरे गांव का कूड़ा इसी केंद्र में डाला जाएगा।लेकिन शमशान घाट में कूड़ा निस्तारण केंद्र के निर्माण से ग्रामीणों में रोष है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की है वहीं ग्राम प्रधान सुधीर कुमार तोमर का कहना है कि गांव के कूड़े के निस्तारण के लिए ही कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण किया जा रहा है उनके पास इस केंद्र के बनाने के लिए कोई और स्थान नहीं है इसी लिए वो शमशान घाट की कुछ दूरी पर इस केंद्र का निर्माण करा रहे हैं।वहीं प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर संसार सिंह का कहना है प्रधान की दबंगई के चलते शमशान घाट को कूड़े में तब्दील किया जा रहा है जिसे ग्रामीण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.