विद्युत संविदा कर्मियों की हड़ताल के चलते दर्जन भर गांव में अंधेरा, गर्मी से परेशान लोग।
दिनेश तिवारी
शुकुल बाजार ,अमेठी। विद्युत संविदा कर्मियों की हड़ताल के चलते शुकुल बाजार पावर स्टेशन से जुड़े दर्जनों भर गांव की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है शुक्रवार की शाम से विद्युत सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है गौरतलब है कि विद्युत संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे हैं और मांगू न होने पर 30 जून को कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी जारी कर चुके हैं एक ओर गर्मी का प्रकोप जहां बढ़ रहा है वहीं विद्युत सप्लाई में आ रही बाधा से लोग परेशान हो उठे हैं विद्युत संविदा कर्मियों की मानें तो यह हड़ताल आगे भी बढ़ सकती है यदि सरकार ने इसमें कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो विद्युत कर्मचारी आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य हो जाएंगे शुकुल बाजार पावर स्टेशन में कार्यरत संविदा कर्मी सुधीर कुमार मिश्र ने बताया कि 30 जून को सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे कोई भी संविदा कर्मचारी कोई भी न तो फाल्ट ठीक करेगा और न ही विद्युत विभाग से संबंधित कोई कार्य करेगा उनका कहना है कि ठेकेदारी प्रथा से संविदा कर्मचारियों के हक को छीना जा रहा है जिसको लेकर संविदा कर्मचारी अच्छा खासा परेशान है उधर हड़ताल के मद्देनजर अवर अभियंता बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्युत व्यवस्था को बहाल रखने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं और किसी प्रकार की समस्या नहीं आने पाएगी।