आखिर कौन करेगा भ्रष्ट ठेकेदार व जिम्मेदारों पर कार्यवाही।
रायबरेली ब्यूरो। रिपोर्ट-(ज़ुबैर खान) नगर के रेलवे स्टेशन के कॉलोनी में विगत कुछ महीनों से कार्य जोरों पर चल रहा है। परन्तु कार्यों में धांधली भी बहुत जोरों पर है इसपर किसी का ध्यान नहीं यहां तक की अधिकारियों को भी कोई सूचना नहीं। बताते चलें की रेलवे स्टेशन ऊंचाहार में राजकीय कॉलोनी में बाउंड्री वाल, नाली, निर्माण, व इंटरलॉकिंग आदि का कार्य चल रहा है जो ठेकेदारों द्वारा करवाया जा रहा है। अब आपको बता दें की बाउंड्री वॉल,नाली, आदि में पीले घटिया ईंटों का उपयोग किया जा रहा है वहीं ईंटों के साथ उपयोग में लाए जाने वाले मसाले में धड़ल्ले से राखी का इस्तेमाल किया जा रहा है। नतीजा यह होगा की कुछ ही दिनों में बनी हुई बाउंड्री, नाली आदि भरभरा कर गिरना तय है। बात दें की इसके पूर्व भी इसी सम्बन्ध में हिंदी दैनिक समाचार पत्र में खबर प्रकाशित की जा चुकी है। परन्तु फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं खुली यदि ऐसे निर्माण होते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब कोई बड़ी घटना सुनने को मिलेगी। इस सम्बन्ध में जब ठेकेदार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ईंट लगने का बजट ही कम है तो हम पीले ईंट ही इस्तेमाल में लाते हैं और इससे ज्यादा का बजट ही नहीं है। आगे उन्होंने बताया की बजट वर्ष 2010 का है तो हम जो कर रहे वो बिल्कुल सही है। मसाले के बारे में ठेकेदार ने चुप्पी साध ली और महेज ईंट के बारे में का बजट बताकर ठेकेदार ने तो अपना पल्ला झाड़ लिया और आगे जब स्थानीय संवाददाता ने सम्बंधित अधिकारी आई० डब्ल्यू० प्रयाग से बात की तो उन्होंने कुछ बताने से इंकार कर दिया और सिर्फ इतना बताया की यदि उनका कार्य सही नहीं होगा तो पैसा रोक दिया जायेगा अब सोचने वाली बात यह है की क्या निर्माण तक अधिकारियों की नजर नहीं पहुंची या फिर वहां तक जाना नहीं चाहते। बहरहाल अभी तक जो दिख रहा है उससे तो लग रहा है की ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं और सरकारी धन को व्यर्थ कर रहे हैं और व्यतीत हो रहा है की सिर्फ इसी कार्य का हर वर्ष ठेका होता रहेगा। अब कितनी और क्या कार्यवाही होती ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।