फुटपाथ के व्यापारियों ने पुलिस कर्मियों पर लगाया उत्पीड़न करने का आरोप

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी यातायात बाधित करने के नाम पर पुलिस कर्मियों द्वारा फुटपाथ पर ठेला एवं गुमटी रखकर व्यापार करने वाले लोगों का उत्पीड़न किये जाने से आक्रोशित व्यापारियों ने वार्ड के सभासद कासिम अली की अगुवाई में अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।
शुक्रवार को ज्वालागंज चैराहा के व्यापारियों ने सभासद कासिम अली की अगुवाई में अपर पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह से मिलकर पुलिस कर्मियों द्वारा उनकी दुकानों को अतिक्रमण बताते हुए शोषण किए जाने का आरोप लगाया। एएसपी को दिए गये ज्ञापन में पीड़ित व्यापारियों ने बताया कि वह ज्वालागंज चैराहे स्थित फुटपाथ पर लगभग 20 वर्षों से गुमटी एवं ठेला लगाकर व्यापार कर रहे हैं तथा इसी से अपने परिवार की जीविका चला रहे हैं परंतु कुछ दिनों से इलाकाई पुलिस यातायात में हो रहे अवरोध के नाम पर उनका उत्पीड़न कर रही है। अवैध अतिक्रमण बताते हुए उनकी दुकान बंद करा दी गई है जिससे उनके सामने परिवार पालने का संकट खड़ा हो गया है। परिवार के सामने भूखों मरने की स्थिति आ गई है। उन्होंने कहाकि मुख्य सड़क से काफी दूर उनके ठेले अथवा गुमटियां हैं जोकि यातायात में बाधक नहीं है अतः उन्हें व्यापार करने की अनुमति दी जाए इस मौके पर नीरज, छेददू, हलीम, रामस्वरूप, जितेंद्र, अजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.