कलयुगी पिता 3 साल की मासूम बच्ची को सुनसान मैदान में छोड़ हुआ फरार।
कोलकाता: रिपोर्ट-(मोहम्मद इरशाद) यों तो हमारे समाज कहने को तो बेटयों मे किसी को माँ दुर्गा तो किसी को माँ सरस्वती नजर आता है | पर सच्चाई कुछ और ही गवाही देती हैं | बेट्यों के पैदा होते ही हमारे समाज के घरों मे मातम छाजाता है? जिसके कारन माँ कि कोख से निकलते ही उसे ठिकाने लगाने का प्रयास किया जाने लगता है | और उस मासूम के पिता हर रोज योजनाएँ बनाने के कामों मे बयस्त हो जाते हैं | घटना करया थाने इलाके कि है जहाँ आपने ही 3 साल कि बेटी को एक मैदान में अकेला छोड़ दिया | ईस मामले में आजके कलयुगी पिता बड़ों मल्लिक (28) को गिरफ्तार कर लिया है | वह तिलजला रोड का रहने वाला है | देर शाम सोमवार को टेंगरा थाना इलाके से 3 साल कि बच्ची को बरामद कर लिया गया | बच्ची पार्क सर्कस मैदान में अकेली खरी मिली थी | खास बात यह रही कि शिकायतकरता को एक थाने से दूसरे थाने में भेजा गया, ईस कि जानकारी सीपी को मिलते ही उनके निर्देश पर उकत एसआई को सस्पेंड कर दिया गया | लालबाजार के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 3 साल कि बच्ची कि माँ अपनी बच्ची कि शिकायत दर्ज कराने सबसे पहले बेन्यापुकुर थाने गई थी | क्योकि बच्ची पार्क सर्कस मैदान में अकेली छोरी गई थी | मगर जब वह वहाँ गई तो उ कत एसआई ने उसे घटना अस्थल को कार्याथाना छेत्रा धिकार बताकर कार्या थाने में अपना शिकायत दर्ज करवाने को कहा था | हांला कि बच्ची कि माँ के सामने ही घटना घटी और उसने जब इसका बिरोध किया तब उसके पति बड़ो मल्लिक ने उसकी पिटाई कि और उसे अकेले जबरन घर ले आया |इसके बाद ही सोमवार को बच्ची कि माँ थाने पहुंची थी | और आपने पति के खिलाफ कार्या थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके बच्ची को उसके पति ने अकेले मैदान में छोड़ दिया है | शिकायत मिलने के तुरंत बाद ही कार्या थाने कि पुलिस ने सोमवार की शाम बच्ची को ट्रेस कर टेंगरा इलाके से बरामद कर लिया।