अमेठी:विकास की पोल खोल रहा रोड पर भरा पानी।
दिनेश तिवारी
शुकुल बाजार अमेठी हल्की बारिश से खुली विकास की पोल सड़क पर बह रहा कीचड़ कीचड़ से संक्रमण बीमारी का बढ़ा खतरा शुकुल बाजार कस्बे के अंदर हल्की सी बरसात ने विकास की पोल खुल गई बड़े-बड़े विकास का दावा करने वाले लोगों को हल्की सी बरसात ने विकास की तस्वीर दिखा दी शुकुल बाजार कस्बे में मवैया चौराहा कटरा चौराहा सप्ताहिक बाजार में लगने वाले स्थान पर जलभराव और कीचड़ की समस्या साफ साफ दिखाई दे रही है जिससे राहगीरों समेत दुकानदारों और ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के संभ्रांत एवं कस्बे के लोगों का कहना है सबसे बड़ी बात यह है कि शुकुल बाजार कस्बे के अंदर ज्यादातर नालियां चोक हैं जब की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों की नियुक्ति है लेकिन मोटी तनख्वाह लेने वाली यह सफाई कर्मी कहां रहते हैं इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को ही होगी क्योंकि इनका काम जमीन पर नहीं दिखाई दे रहा है नालियां चोक होने से गंदगी सड़क पर बह रही है और सड़क गड्ढों में तब्दील हो रही है वहीं दूसरी तरफ कीचड़ जगह जगह पर इकट्ठा दिखाई दे रहा है जो संक्रमण बीमारी का कारण बनेगा सरकार साफ सफाई के ऊपर हजारों लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन संबंधित विभाग के कर्मचारियों की उदासीनता के चलते हुए सरकार का सपना साकार नहीं हो पाता सबसे ज्यादा परेशानी मवैया चौराहा कटरा चौराहा और सप्ताहिक बाजार में दिखाई दे रही है कस्बा वासियों एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने जलभराव की समस्या और जल निकास के उचित प्रबंध की मांग शासन प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की है