पुलीस ऑफिसर बनने पर शिक्षक संग ने रीना राठौर का किया स्वागत।
दिनेश कुमार
हरिद्वार रुड़की । उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय व जिला पदाधिकारियों ने उप शिक्षा अधिकारी रुड़की रीना राठौर के उत्तराखंड पुलिस में डीएसपी बनने पर शाल ओढ़ाकर व बुके और फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा ने कहा कि उनका व्यवहार समस्त शिक्षकों के प्रति अनुकरणीय रहा है। उनके डीएसपी बनने पर पूरे शिक्षक समाज को गर्व का अनुभव हो रहा है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने कहा रीनाजी का सरल व्यक्तित्व व सौम्य व्यवहार हम सबके लिए प्रेरणा दायक है।उन्होंने अपने कार्य एवं व्यवहार से शिक्षक समाज में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है। संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि उन्होंने सदैव शिक्षकों के हितों में कार्य किया है तथा छात्रों को गुणात्मक शिक्षा छात्रों को गुणात्मक हेतु सदैव तत्पर रही है ।उन्होंने हमेशा शिक्षक संघ को सभी सकारात्मक मुद्दों पर सहयोग किया है।
संघ नेताओं ने उनके डीएसपी हेतु चयन होने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नारसन बृजपाल सिंह राठौर,संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, जिला अध्यक्ष राजेश सैनी, जिलामंत्री जितेंद्र पुंडीर, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार, जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार, शान ए करीम सिद्दीकी, प्रांतीय सदस्य रविंद्र सिंह,सतीश चौधरी, व जिला कोषाध्यक्ष चौधरी मेनपाल सिंह गुर्जर और मोहित ठाकुर आदि उपस्थित रहे।