मजदूरों के सोशन को लेकर कंपनियों के अधिकारियों की मीटिंग।

मजदूरों के सोशन को लेकर कंपनियों के अधिकारियों की मीटिंग।

दिनेश कुमार

हरिद्वार भगवानपुर:- उत्तराखण्ड के भगवानपुर को उधोयोगिक क्षेत्र का दर्जा तो मिला वही दूसरी ओर मजदूरों की इच्छा को दबाकर उनका उत्पीड़न करने का भी काम किया है तमाम कंपनियों में काम करने वाले मजदूर है कंपनी प्रबन्धको से परेसान कहि पीएफ की परेशानी कहि सैलरी को लेकर हंगगामा तो कही ज्यादा काम कराने का मामला
दरसल पूरा मामला भगवानपुर विधान सभा के सिकंदरपुर भैंसवाल उधोयोगिक एवरेस्ट कंपनी का जहा कपनी के आलाधिकारियों ने मजदूरों की परेशानियों को सुना गया और कंपनी के एसोसियन ने मजदूरों को आस्वासन दिया कि सारे मजदूरों की दिक्कतों को जल्द ही दूर किया जायेगा वही विधायक ममता राकेश के पुत्र अभिषेक राकेश ने कंपनी परिसर में जमकर हंगगामा काटा और कहा अगर मजदूरों का सोशन जल्द ही बंद नही होगा तो में जल्द ही कंपनी को बंद कराने का काम करूंगा जिसके चलते कंपनी एसोसियन के अधयक्ष ने बड़ी महेनत के बाद अभिषेक राकेश को सांत कराया वही अगर बात मजदूरों की की जाए तो बैठक में सिर्फ और सिर्फ एक ही मजदूर आया जिसका कुछ दिनों पहले एवरेस्ट कंपनी में काम करते समय हाथ टूट गया था जिसका इलाज कंपनी ने करवाने से मना कर दिया था जो कि अपने पैसे से ही अपना इलाज करा रहा है जिसके चलते पीड़ित मजदूर को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आखिरकार मजदूरों का कब तक सोशन होता रहेगा एक मजदुर पुरे दिन मेहनत करने के बाद अपने परिवार के लिए दो वक्त कि रोटी कमाता है।और अपने परिवार का पालन पोसन करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.