फतेहपुर। न्यूज़ वाणी थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर नाका के समीप देर रात अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट जाने से दो मासूम सहित महिला की मौत हो गयी। वहीं लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पांच की हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिये रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दशराजपुर निवासी शिवमूरत अपने अन्य परिवारीजनों सहित गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवम्बर माह में ईंट भट्ठा में पथाई करने के लिये गये थे। बताते हैं कि देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे सभी लोग टैªक्टर में सवार होकर गांव जा रहे थे। जैसे ही टैªक्टर थरियांव थाने के बहरामपुर नाका के समीप पहुंचा। तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके फलस्वरूप मौके पर गुड्डू का तीन वर्षीय पुत्र अमन, कमलेश की पुत्री प्रीती व गुड्डी की पत्नी रंजीता की मौत हो गयी। जबकि इस हादसे में अभिषेक पुत्र शिवमूरत 25, उसका भाई सचिन 8, कमलेश कुमार पुत्र सूरजपाल 28, गुड्डू पुत्र शिवमूरत 20, रश्मि पुत्री गुड्डू, ननकू, सीमा, नरेश, शबनम, सूरजकली घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने सभी घायलों को आनन फानन उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां सूरजपाल, ननकू, सीमा, नरेश, शबनम की हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल काॅलेज के लिये रिफर कर दिया। वहीं आज दोपहर सचिन की भी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने कानपुर के लिये रिफर कर दिया। इस हादसे के बाद जहां पूरे गांव में सन्नाटा छाया है। वहीं पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
Next Post