सावन महीना के शुरुआत होते ही नगर पंचायत ऊँचाहार ने परखी स्वच्छता एवं लाइट की व्यवस्था।
ऊँचाहार रायबरेली
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शाहीन सुल्तान के द्वारा शुरू हो रहे सावन मास के प्रथम दिन मंदिरों को जाने वाले रास्ते एवं स्वच्छता संबंधी तथा लाइट की व्यवस्था का खुद निरीक्षण किया नगर पंचायत अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं को अच्छी व्यवस्था देने के लिए जगह जगह पर पेयजल एवं मंदिरों के आसपास चुना कारी साफ सफाई के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने जारी अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा है कि श्रद्धालुओं के श्रद्धा प्रति यदि किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो उस कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी सावन महीने में श्रद्धालु कांवर लेकर दूरदराज सुप्रसिद्ध मंदिरों में जाकर गंगा जल चढ़ाते हैं और श्रद्धा से सर झुकाते हैं हमारे ऊँचाहार में भी कई ऐसे सुपरसिद्ध मंदिर हैं जिसमें ऐसी मान्यता है कि यदि श्रद्धालु सच्ची श्रद्धा एवं लगन के साथ पूजा-अर्चना करता है तो उसको अपने मन वांछित फल अवश्य मिलता है इसलिए श्रद्धालुओं के प्रति किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।