एसडीएम ऊँचाहार ने दिया मृतक की पत्नी को 26 लाख 76 हजार रुपए का चेक।

एसडीएम ऊँचाहार ने दिया मृतक की पत्नी को 26 लाख 76 हजार रुपए का चेक।

ऊँचाहार रायबरेली

ग्राम मंझले पुर कजियाना थाना गदागंज तहसील ऊँचाहार जनपद रायबरेली की रहने वाली रेशमा बानो को उप जिलाधिकारी ऊँचाहार केशव नाथ गुप्ता ने तहसील ऊँचाहार में 26 लाख 76 हजार 108 रुपए का चेक सौंपा बता दें कि ओमान मस्कत में भारतीय श्रमिक मुमताज सलमानी निवासी मल्लेपुर कजियाना थाना गदागंज की एक हादसे में मई 2016 में मौत हो गई थी जिसका भारतीय दूतावास के माध्यम से मुमताज सलमानी की पत्नी रेशमा बानो के नाम से 26 लाख 76 हजार 108 का चेक जिला अधिकारी रायबरेली के पास आया था जिसे उप जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता ने मृतक की पत्नी रेशमा बानो को सौंपा चेक लेने आई मृतक की पत्नी रेशमा बानो उप जिला अधिकारी के सामने फूट-फूट कर रोने लगी इस पर उपजिलाधिकारी ने रेशमा बानो से कहा कि किसी भी समय कोई भी समस्या हो तो बेझिझक बताएं आपकी हर समस्याओं का निस्तारण हम करेंगे और जो हो सके हम आपकी हर संभव मदद करेंगे मृतक मुमताज सलमानी की तीन बेटियां हैं चेक वितरण में उपजिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता के साथ ऊँचाहार भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.