उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने किया गौउशाला का दौरा ,लगाऐ छायादार वृक्ष।

उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने किया गौउशाला का दौरा ,लगाऐ छायादार वृक्ष।

मोहम्मदी खीरी क्षेत्र के ग्राम मियांपुर रविंद्र नगर स्थित गौशाला का उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने आज गौशाला का दौरा किया और वहां कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और लगाऐ पेड, उन्होंने बताया कि गौशाला के अतरिक्त भूमि पर चारा उत्पादन के चारा लगाया गया है ,और खाने के लिऐ भूसा और धूटा दिया जा रहा , गोवंश की पशुओं को रखने के लिऐ वर्तमान में वहां एक पक्का शेड के अतरिक्त और भी व्यवस्था की गई है चारा रखने के लिए अलग व्यवस्था है गौशाला की देखरेख में ,पानी के लिए हॉज बना हुआ है जिसमें वर्तमान में ग्राम प्रधान द्वारा जीन पाइप लगाकर पानी भर दिया जाता है गोमती नदी के किनारे बनी गौशाला में अभी कोई वृक्ष न होने से जानवरों को धूप में परेशानी होती है इसी परिपेक्ष में आज उपजिलाधिकारी ने वहां का दौरा किया उपजिलाधिकारी के साथ उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे जिन्होंने पशुओं का मुआयना किया और उनकी स्वास्थ्य जांच की उपजिलाधिकारी ने कर्मचारियों को बरसात होते ही वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए इसके अलावा उन्होंने ग्राम प्रधान से गौशाला में अतिरिक्त जानवरों के लिए छप्पर के शेड बनवाने को भी कहा जिसका कार्य प्रारंभ हो गया और आज ही एक शेड बनकर तैयार भी हो गया उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया अभी जल्द ही गौशाला प्रारंभ हुई है क्षमता से अधिक जानवर होने के बावजूद भी जानवरों के चारे पानी की वहां पर्याप्त व्यवस्था है जल्द ही वहां एक पंप लगवा दिया जाएगा इसके अलावा जानवरों की छाया के लिए छप्पर के शेडो का निर्माण है आज जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से गौशाला का निरीक्षण किया तथा गौशाला में वृक्षारोपण भी किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.