एसडीएम का आदेश भी एसडीओ व जेई को कोई मायने नहीं रखता, नहीं कराया शिकायत का निस्तारण।

 

एसडीएम का आदेश भी एसडीओ व जेई को कोई मायने नहीं रखता, नहीं कराया शिकायत का निस्तारण।

रायबरेली ब्यूरो। ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के पचखरा में बिजली विभाग की घोर लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया जिसमें 3 महिलाओं की जानें भी चली गयी और 3 महिलाएं अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं सरकार कितने भी दावे कर ले मगर बिजली विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही की वजह से सरकार की बदनामी हो रही है मगर बिजली विभाग है की लापरवाही पर लापरवाही किया जा रहा है जब कोई भी बड़ी घटना होती है तब उस घटना पर भी पर्दा डाल दिया जाता है समय रहते विद्युत लाइनों की जांच पड़ताल नहीं की जाती और अगर कोई विद्युत लाइन आदि के बारे में शिकायत करता है तो उसकी शिकायत का निस्तारण भी नहीं होता ऊँचाहार के बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी हैं कि वह अपने अधिकारियों का भी कहा नहीं मानते उनका आदेश उनके लिए न के बराबर है इसका ताजा उदाहरण ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहा का है जहां के दुकानदारों ने 16/07 /2019 को ऊँचाहार तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता को बिजली विभाग से संबंधित शिकायती पत्र दिया था जिसमें बताया की लखनऊ प्रयागराज हाईवे के किनारे लल्ला ढाबा से मौर्या बिसात खाना तक के सड़क किनारे लगे पेड़ों के ऊपर से ग्यारह की लाइन गुजरी है बिजली के तारों पर पेड़ों की टहनियां रखी होने के कारण पेड़ों में आए दिन करन्ट उतर आता है जिसकी वजह से आए दिन फाल्ट हो जाता है पेड़ों में करंट आने की वजह से उसमें से चिंगारियां भी निकलती हैं जिससे किसी भी समय बड़ी घटना घट सकती है इस बात को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता वहां मौजूद जगतपुर एसडीओ वरुण कुमार को तत्काल निर्देश दिया कि पेड़ों की जल्द से जल्द छटाई करवाएं और कहा कि अब इस तरीके की बिजली विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस सम्बन्ध में जब एसडीओ वरुण कुमार से बात की गई तो एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि जेई लालमणि से कहा था कि पेड़ों की छंटाई करवा दें तो जेई लालमणि ने कहा कि हमने पेड़ों की छंटाई करवा दी है जबकि सच्चाई यह है कि अभी तक पेड़ों की छंटाई नहीं हुई है जिससे हर समय दुकानदारों व राहगीरों में भय का माहौल बना रहता है जेई की बातों से साफ स्पष्ट होता है कि वह अपने काम के प्रति कितने लापरवाह हैं वह न तो उप जिलाधिकारी का आदेश और न एसडीओ का आदेश मानते हैं इसी वजह से ऊँचाहार के विद्युत उपभोक्ता जेई लालमणि से बहुत परेशान हैं आए दिन उनकी शिकायतें होती रहती हैं एक हफ्ता से ज्यादा बीत जाने के बावजूद अभी तक पेड़ों की छटाई नहीं हुई है सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के मौसम में होती है लगता है विद्युत विभाग को किसी बड़ी घटना का इंतजार है जब जेई लालमणि के पास फोन लगाया जाता है तो उनका फोन उठता नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.