फतेहपुर। न्यूज वाणी भाजपा सरकार मे गेहूं क्रय केन्द्रों मे भ्रष्टाचार के चलते लक्ष्य को पूरा किये जाने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल पूर्व सांसद राकेश सचान की अगुवाई मे जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन को एडीएम को सौंपकर क्रय केन्द्रों की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही किये जाने के साथ किसानों का गेहूं का सही मूल्य पर खरीदे जाने की मांग किया।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद राकेश सचान की अगुवाई मे एक प्रतिनिधि मण्डल कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के न मिलने पर अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता से मिलकर मांगपत्र सौंपते हुए जिले के गेहूं क्रय केन्द्रों मे सत्तापक्ष के नेताओं एवं माफियाओं की मिलीभगत से निर्धारित लक्ष्य के मुताबिग गेहूं की खरीददारी हो चुकी है लेकिन हकीकत यह है कि किसानों का गेहूं माफियाओं के माध्यम से खरीदा गया जिससे किसानों को सस्ते दामों पर गेहूं बेचने को मजबूर किया गया है। सरकारी क्रय केन्द्रों मे किसान अपने गेहूं ले गये लेकिन वहां पर उनकी खरीददारी नही की गयी खुले आसमान के नीचे महीनों से किसानों का रखा गेहूं बारिश से बर्बाद हो गया है। पूर्व सांसद राकेश सचान ने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार मे गेहूं खरीद केन्द्र मे भ्रष्टाचार किया गया है ऐसा इससे पहले कभी भी नही हुआ है। हर केन्द्रों पर दलालों का दबदबा कायम है। उन्होनें कहा कि वह स्वयं जनपद के दर्जनों गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया जहां तमाम तरह की अनियमितताएं मिली जिसमे महीनों से पड़ा गेहूं किसानों बारिश मे सड़ गया है। सपा का प्रतिनिधि मण्डल मे सामिल नेताओं ने कहा कि किसानों की यह बेहाली समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नही करेगी यदि किसानों का गेहूं सरकारी दर पर नही खरीदा गया तो पीड़ित किसानों के साथ सड़कों पर उतरकर आन्दोलन किया जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल मे जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, संतोष द्विवेदी, मोइन खांन, रीता प्रजापति, कपिल यादव, नफीसउद्दीन, सुनील उमराव, सुरिजपाल रावत, अशोक कुमार मौर्य, वीरेन्द्र कुमार, सियाराम यादव, राजेन्द्र प्रसाद, शकील गोल्डी, कमल सिंह, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।