यात्रियों की सुविधाओं से वंचित रेलवे स्टेशन निहालगढ –
जगदीशपुर संवाददाता आदित्य बरनवाल
जगदीशपुर विकासखंड क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन निहालगढ वीआईपी रेलवे स्टेशनों की श्रेणी मे अपनी पहचान रखता है यह आजादी के सात दशको के बाद भी अपनी बदहाली का शिकार है यहाँ से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री लखनऊ, सुलतानपुर, कानपुर, वाराणसी दिल्ली आदि शहरों के लिए प्रस्थान करते हैं लेकिन यहाँ पर पीने के पानी की व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कते हो रही है और यहाँ पर लगे हुए नलों में पानी साफ़ न होना भी एक बडा सवाल है और आसपास काफ़ी गंदगी होने के कारण यात्रियों को मजबूर होकर टंकी के द्वारा आई हुई सप्लाई पाईप में लगी टोटियो की ओर जाना पडता है उनका भी हाल बदतर है टोटियो में पानी नही आने के कारण पानी की किल्लत से लोग परेशान होते हैं ।
यहाँ पर लगे हुए पानी के फ्रीजर भी बीमार हालत में चल रहे हैं जो पानी देने की स्थिति में नहीं है यहां पर लोगों को तत्काल टिकट लेने में भी होती है असुविधा सुबह से लाइन लगाकर भी नहीं प्राप्त होता तत्काल टिकट
यहाँ की लाइट व्यवस्था भी राम भरोसे चल रही है रात्रि के समय लाइटें नहीं जलती है जिससे स्टेशन परिसर अंधेरे में ही रहता है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है और इस बाबत अधिकारियों से बात की जाती है किन्तु आश्वासन देकर चलता कर दिया जाता है ।