प्राथमिक व जूनियर शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप का किया विरोध।
विधायक के न मिलने पर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
बिंदकी फतेहपुर
प्राथमिक एवं जूनियर शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किए गए प्रेरणा ऐप का विरोध जताया है करीब आधा सैकड़ा शिक्षक क्षेत्रीय विधायक के पास ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन विधायक कार्यालय में मौजूद न होने के कारण कार्यालय में मौजूद पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्या बताई।
रविवार की शाम को नगर के ललौली रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जूनियर एवं प्राथमिक विद्यालय के करीब आधा सैकड़ा शिक्षक पहुंचे शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किए गए प्रेरणा ऐप का विरोध जताया शिक्षक क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल को ज्ञापन देने आए थे लेकिन क्षेत्रीय विधायक मौके पर नहीं मिले तो उन्होंने अपना ज्ञापन कार्यालय में मौजूद बीजेपी नेता विपिन पटेल को सौंपा 100 पर गए ज्ञापन में विरोध जताते हुए शिक्षकों ने कहा कि प्रेरणा ऐप जोकि मोबाइल इंटरनेट द्वारा संचालित है विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति की फोटो भेजने हेतु शिक्षकों पर दबाव बनाया जा रहा है यह नियम उत्तर प्रदेश के किसी अन्य विभाग में लागू नहीं है इसलिए बेसिक शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करा कर देना एक संबंधी तकनीक का प्रयोग पूरी तरह से बंद किया जाए इस मौके पर शिक्षक योगेश पटेल ने बताया कि प्राथमिक व जूनियर शिक्षकों को कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही है लेकिन प्रेरणा ऐप लगाकर शिक्षकों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है एक तरह से यह शिक्षकों का उत्पीड़न है और बंद करना चाहिए इस मौके पर ज्ञापन देने वाले बीजेपी नेता विपिन पटेल ने बताया कि द्वारा ज्ञापन दिया गया है क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल के पास पहुंचाया जाएगा और शिक्षकों की समस्या हल करने का प्रयास भी किया जाएगा इस मौके पर विजय पटेल राजकुमार सोनकर ओम प्रकाश सोनकर विनोद कुमार अलका गुप्ता सुरेंद्र सिंह आशा मिश्रा रामसेवक बुद्धि प्रकाश जयप्रकाश वर्मा दिनेश चंद योगेश पटेल प्रीति मिश्रा गिरीश चंद आराधना नेहा वर्मा राजेंद्र मिश्रा सच्चिदानंद पांडे उमेश चंद कल्पना उमराव दिलीप तिवारी अवधेश तिवारी राम दत्त शुक्ला संतोष वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे