लड़की का धर्मांतरण कर निकाह को लेकर हिन्दू संगठनों ने किया कोतवाली का घेराव!

लड़की का धर्मांतरण कर निकाह को लेकर हिन्दू संगठनों ने किया कोतवाली का घेराव!

सर्किल के सभी थानों की फोर्स रही मुस्तैद।

एसपी ग्रामीण, एसडीएम दी भर डाले रहे कोतवाली पर डेरा।

48 घण्टे के आश्वासन पर हटी भीड़ , कई टाइम लड़की बरामदगी को रवाना।
***************************
शाहजहाँपुर:उ०प्र०:१९ सितम्वर!
(न्यूज़ वाणी ब्यूरो इमरान सागर)

लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने के मामले में पीड़ित परिवार के साथ हिन्दू संगठनों व नागरिकों ने आज दूसरे दिन भी कोतवाली का घेराव करते हुए लडकी की बरामदगी को लेकर जमकर हंगामा काटा!

भीड़ के उपद्रव करने की आशंका के मद्देनजर सर्किल के थानों की फोर्स को भी बुला लिया गया! एसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम, एसडीएम मोइनुल इस्लाम व सीओ मंगल सिंह रावत, भारी पुलिस बल के साथ कोतवाली में मुस्तैदी से डटे रहे! एसपी ग्रामीण ने समझा बुझाकर 48 घण्टे में प्रोग्रेस करने का आश्वाशन दिया, तब जाकर भीड़ ने थाना छोड़ा!

बता दें मामला जिले की कोतवाली नगर तिलहर का है जहाँ के एक मोहल्ले की लड़की को बीती 15 सितंबर को उसकी सहेली व पति द्वारा अपने घर ले जाकर जबरन धर्मांतरण कर निकाह करा दिए जाने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी! रिपोर्ट के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी व लड़की के बरामद न होने पर लड़की पक्ष में कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने बुधवार को सुबह थाने का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया! कोतवाल व सीओ से पीड़ित पिता के पक्ष में आये अधिवक्ता व अन्य पदाधिकारियों के बीच कई बार तीखी नोक झोंक भी हुई लेकिन कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर भीड़ कोतवाली पर डटी रही! इस दौरान एसपी ग्रामीण का होने बाला मुआयना भी टाल दिया गया! प्रदर्शनकारी रात में भी थाने के बाहर दरी बिछाकर धरने पर बैठे रहे!

गुरुवार को भीड़ में महिलाओं की भीड़ ने भी शिरकत की और आंदोलन, उग्र हो गया! दोपहर में स्थिति बेकाबू होने पर एसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम, एसडीएम मोइनुल इस्लाम, सीओ मंगल सिंह रावत कोतवाली पहुंचे! किसी भी उपद्रव की आशंका के मद्देनजर सर्किल के सभी थानों के इंचार्ज व फोर्स को भी बुला लिया गया!

एसपी अपर्णा गौतम ने पीड़ित पिता व अन्य लोगों से वार्ता की और स्थिति को भांपते हुए 48 घण्टे प्रोग्रेस करने का आश्वासन देकर भीड़ को शांत कराया, तब जाकर जुटी भीड़ ने अपरान्ह 4 बजे कोतवाली छोड़ी! इस मामले में पुलिस की कई टीमें गंतव्य को रवाना की गई! वही पुलिस ने घटना के मामले में करीब दर्जन भर लोगों को उठाकर पूंछ ताछ की है, जिसमे दो सभासदों की भी आरोपी पक्ष के साथ संलिप्तता पाए जाने पर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.