रामलीला कमेटी प्रथम बैठक सम्पन्न, तैयारी आरंभ!
न्यूज़ वाणी से अनुराग अग्रवाल
शाहजहाँपुर/मीरानपुर कटरा:-नगर में मेला श्री रामलीला 27 सितंबर को गणेश पूजन के साथ प्रारंभ होगा ।मेला को आकर्षक बनाने को मेला कमेटी ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
श्री रामलीला मेला कमेटी की बैठक मेला ग्राउंड पर आयोजित की गई।जिसमें रामलीला मेला को आकर्षक एवं दर्शनीय बनाए जाने की रणनीति तैयार की गई।मेला में आकर्षक झूले,खेल तमाशा,काला जादू, मौत का कुंआ,नौटंकी, मिक्की माउस ,दंगल समेत ज्यादा से ज्यादा दार्शनिक आइटम लगवाए जाने के सुझाव दिए गए।मेला के व्यवस्थापक डॉ सालिक राम आर्य ने बताया कि रामलीला मेला 27 सितंबर को गणेश पूजन के साथ प्रारंभ होगा।30 सितंबर को भगवान श्री राम की बारात बड़ी ही धूमधाम के साथ निकाली जाएगी।10 अक्टूबर को रावण वध किया जाएगा।11 अक्टूबर को राज गद्दी शोभायात्रा के साथ मेले का समापन होगा।उन्होंने बताया कि मेले में आकर्षक दुकानदारों को मेला कमेटी की ओर से प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर नरेंद्र कुमार गुप्ता,जगदीश प्रसाद जोशी,सुरेंद्र गुप्ता, वीरेन्द्र आर्य,राजेश कश्यप,अमित गुप्ता,राजेंद्र शर्मा,प्रकाश गंगवार,उत्तम त्रिपाठी,श्याम गुप्ता,सोमेश शर्मा, शैलेन्द्र मिश्र,सर्वेश कश्यप समेत कई मेला कमेटी के लोग मौजूद रहे।