चोरों ने उठाया भारी बारिश का फायदा बनाया मोबाइल शॉप को निशाना।
ऊंचाहार रायबरेली ब्यूरो
क्षेत्र में लगातार हो रही भीषण बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले तो वहीं व्यापारियों में बाजार मंडी को लेकर निराशा रही। लेकिन चोरों की करतूत बेखौफ नजर अाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के जमुनापुर चौराहे पर राजन मौर्य निवासी पूरे त्रिभुवन कि दुकान राज मोबाइल शॉप के नाम स्थित है जिसमे बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने शतर काट कर नकदी सहित लखों का माल पार कर दिया। दुकानदार को जब चोरी की सूचना मिली तो वह दंग रह गया। उसने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। बताते चलें की यह ऊंचाहार क्षेत्र की पहली या दूसरी चोरी नहीं है। इसके पूर्व भी सवैया तिराहा, ऊंचाहार चौराहा, बाबूगंज, अरखा, सहित दर्जनों गांव में चोरी की वारदातें हो चुकी है । जिसपर पुलिस अब तक खुलासा न कर सकी और खामियाजा व्यापारियों तथा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है । सीधा और स्पष्ट सवाल उठता है की आखिर कौन करेगा खुलासा कौन पकड़ेगा बेखौफ चोरों को? हर बार चोर चोरी कर रफूचक्कर हो जाते और पुलिस बस जांच कर चुप रह जाती है