दंगल में नेपाल के देवा ने तमाम पहलवानों को दी शिकस्त।

  • दंगल में नेपाल के देवा ने तमाम पहलवानों को दी शिकस्त।
    —– मां काली जी मंदिर के वार्षिक उत्सव का दूसरा दिन
    —– श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेक मांगी मन्नत
    बिंदकी फतेहपुर
    मां काली जी के 102 वां वार्षिक उत्सव मेला के दूसरे दिन विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश के पहलवानों ने भी भाग लिया नेपाल के देवा पहलवान ने तमाम पहलवानों को शिकस्त दिया और जमकर तालियां और इनाम बटोरे।
    नगर के मोहल्ला हजरत पुर ठठराही स्थित मां काली जी मंदिर के दरबार में चल रहे वार्षिक उत्सव मेला के दूसरे दिन विराट दंगल का आयोजन किया गया जिसमें जनपद और प्रदेश के ही नहीं बल्कि देश विदेश के पहलवानों ने भी अपनी ताकत और कला का सुंदर प्रदर्शन कर अपने प्रतिद्वंदी को शिकस्त किया इस दंगल में सबसे नेपाल के पहलवान देवा आकर्षण बनी रहे उन्होंने चंद सेकेंड में तीन पहलवानों को इस तरह शिकस्त दिया जैसे फुटबॉल खेला जाता हो और जमकर तालियां बटोरी देवा पहलवान का यह कमाल देख जंगल में मौजूद सभी दर्शक केवल और केवल देवा पहलवान की कुश्ती देखना चाह रहे थे जिसके चलते एक बार फिर देवा पहलवान नेपाल की कुश्ती राजस्थान के पहलवान तूफान से की गई लेकिन तूफान भी देवा के सामने नहीं टिक सके बमुश्किल 2 मिनट के अंदर ही देवाने राजस्थान के तूफान को शिकस्त दे दी और जमकर वाहवाही बटोरी पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया लगभग सभी लोगों ने देवा पहलवान को पुरस्कार दिया दंगल प्रतियोगिता में शुभम रायबरेली तथा वकार सहारनपुर के बीच बराबर में कुश्ती छूटी वही सौरव डरावने कानपुर के लकी को शिकस्त कर दिया और कुश्ती जीत ली इसी क्रम में आलियाबाद के जुनैद खान ने गोरखपुर के संदीप पहलवान को शिकस्त दिया इस मौके पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर तथा काली जी मेला कमेटी के अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने जीतने वाले पहलवान को चांदी का गदा भेंट किया इसके अलावा लगभग सभी जीतने वाले पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर राजू द्विवेदी विभोर द्विवेदी आनंद कुमार रोहित कश्यप विष्णु द्विवेदी शुभम विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.